Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा के साथ ही बुजुर्ग और महिलाओं की पेंशन 150 रुपए बढ़ाई गई है। जयपुर में मेट्रो रेल सेवा के विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। मेट्रो के साथ ही Rajasthan Budget 2024 में इलेक्ट्रिक बसों को भी मंजूरी मिल गई है। चलिए जानते हैं जयपुर में मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों को लेकर बजट में क्या कुछ कहा गया है।
यह भी पढ़ें:दीया कुमारी ने पेश किया Rajasthan Budget 2024, ये हैं 20 बड़ी घोषणाएं
टोंक रोड़ पर चलेगी मेट्रो
जयपुर मेट्रो जो कि अब तक केवल मानसरोवर से लेकर चांदपोल होते हुए बड़ी चौपड़ तक बनी हुई है। नये बजट 2024 में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर मेट्रो का विस्तार करने की घोषणा की है। नए रूट के लिए डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। सीतापुरा से विद्याधर नगर के बीच नया मेट्रो रूट बनाया जाएगा। यानी अब टोंक रोड़ पर यातायात की बदहाली से परेशान जयपुरवासियों के लिए मेट्रों की सौगात भजनलाल सरकार (Rajasthan Budget 2024) ने पेश कर दी है। जयपुर मेट्रो का यह तीसरा विस्तार है। दूसरे चरण में चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक भूमिगत रेलवे लाइन शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Budget 2024-25: बदल गया चिरंजीवी योजना का नाम, फायदे भी डबल!
इलेक्ट्रिक बसें भी चलेगी
बजट (Rajasthan Budget 2024) में यातायात व्यवस्था पर खास तवज्जो दी गई है। प्रदेश के महानगरों जैसे जोधपुर, कोटा और जयपुर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की घोषणा भी बजट में की गई है। लो फ्लोर से परेशान जयपुर वासी अब इलेक्ट्रिक बसों में सुगम यातायात का आनंद ले सकेंगे। प्रदूषण और भीड़ की वजह से लो फ्लोर बसें इस समय बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। ऐसे में भजनलाल सरकार ने प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसे चलाने का ऐलान करके बहुत शानदार काम किया है।
और क्या मिला बजट में ?
बजट में कई कल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं। बजट में राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाने का प्रावधान किया गया है। हाल ही में पीएम मोदी ने सूर्योदय योजना की शुरूआत की है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए बजट पास किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के बजट में मीसा बंदियों की पेंशन फिर से बहाल कर दी गई है।