Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में डबल इंजन की भजनलाल सरकार (CM Bhajanlal Sharma) प्रदेश की तरक्की के लिए एक के बाद एक कई ऐतिहासिक कदम उठा रही है। अजमेर जिले का केकड़ी (Kekri) क्षेत्र जो कि अब खुद एक जिला बन चुका है। लेकिन आजादी के बाद से ही रेल सेवा से अब तक वंचित रहा है। लेकिन अब बहुत जल्द केकड़ी शाहपुरा इलाके में रेलगाड़ी की छुकछुक की आवाज सुनाई देगी। नसीराबाद से सवाई माधोपुर (Nasirabad to Sawai Madhopur Railway Track) (वाया केकड़ी, टोंक) व अजमेर-कोटा (केकड़ी,देवली) दोनों नई ब्रॉडगेज रेललाईन बिछाए जाने के लिए बजट में इस बार 150 करोड़ रुपए पास हो गए हैं। केन्द्र की मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2024 में नसीराबाद-सवाई माधोपुर वाया केकड़ी, शाहपुरा, देवली, टोंक के लिए 100 करोड़ 1 लाख रुपए व अजमेर-कोटा के लिए 50 करोड़ 1 लाख रुपए का बजट आवंटित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 के बाद जगमग करेगा ‘सांगानेर रेलवे स्टेशन’, देखें Viral Look
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजमेर यात्रा के दौरान आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही अजमेर-कोटा व नसीराबाद-सवाईमाधोपुर परियोजना को शुरू कराने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करेंगे। सालों के इंतजार के बाद आखिरकार नसीराबाद केकड़ी सवाई माधोपुर (Kekri Shahpura Railway Line 2024) तक प्रस्तावित 165 किमी नई रेल लाइन पास हुई है। यह पहले भी हो सकता था, लेकिन पूर्व सरकार ने अजमेर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाईन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध नहीं कराई और लागत की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी वहन करने की मंजूरी भी नहीं दी थी। भजनलाल सरकार ने आते ही रेल मंत्री से बात करके फौरन केकड़ी शाहपुरा रेलवे योजना का क्रियांवयन करवाया है। सीएम भजनलाल ने रेलवे (Nasirabad to Sawai Madhopur Railway Track) को मुफ्त भूमि उपलब्ध कराने के साथ लागत की आधी हिस्सेदारी का खर्चा उठाने की बात मान ली है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 में दीया कुमारी खोलेगी खजाना, 20 साल बाद बदलेगा इतिहास
नसीराबाद-सवाई माधोपुर रेल परियोजना (Nasirabad to Sawai Madhopur Railway Track) की कुल लम्बाई 165 किलोमीटर है। इसके लिए कुल मिलाकर 873.71 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा से शुरू होकर यह रेल लाइन टोंक और अजमेर जिले के कई गांवों को जोड़ेगी। अजमेर के नसीराबाद से सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तक 23 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसमें चौथ का बरवाड़ा, टोंक के टोडारायसिंह का दाबडदूम्बा, बनसेरा, बरवास, टोंक का डारदाहिंद, बमोर, खेड़ा, बनेठा, सेदरी, अजमेर के नसीराबाद, लोहरवाड़ा, जसवंतपुरा, सराना, गोयला, सरवाड़, सूरजपुरा, केकड़ी, मेवदा कला, नया गांव और बघेरा शामिल है।
रेल विभाग ने काफी सालों पहले सर्वे किया था कि केकड़ी और देवली एरिया में रेल लाइन होने से बहुत लोगों को फायदा मिल सकता है। रेल नहीं होने से केकड़ी जिला आर्थिक रूप से काफी पीछे रह गया है। वही शाहपुरा भी भीलवाड़ा की तुलना में रेल मार्ग नहीं होने की वजह से काफी पिछड़ा हुआ है। रेल सेवा चालू होने पर सरवाड़ केकड़ी देवली शाहपुरा में विकास की गंगा बहेगी। अभी तक अजमेर नसीराबाद भीलवाड़ा (Nasirabad to Sawai Madhopur Railway Track) के लिए तो रेल है लेकिन इन मार्गों पर ट्रेन नहीं होने से काफी लोगों को परेशानी होती हैं। सरवाड़ में अजमेर वाले ख्वाजा साहब के साहबजादे ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती साहब की दरगाह है, जहां अजमेर की तरह लाखों जायरीन हर साल आते रहते हैं। साथ ही शाहपुरा में भी राम स्नेही संप्रदाय की प्रमुख पीठ होने तथा नया जिला बनने के कारण रेल लाइन से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 से होगा सांगानेर रेलवे स्टेशन का उद्धार, ‘भजनलाल सरकार’ का बड़ा दाव
165 किमी है कुल लम्बाई
873.71 करोड़ होने थे खर्च
3 करोड़ से अधिक हुए खर्च
50 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार को करनी थी वहन
2016 में जारी हुई थी निविदा
इस रेल लाइन के लिए केकड़ी टोंक शाहपुरा और मालपुरा क्षेत्र (Nasirabad to Sawai Madhopur Railway Track) के राजनेताओं ने खास प्रयास किये हैं। टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया काफी सालों से इस रेल सेवा को शुरू करवाने के प्रयास कर रहे थे। वही केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने हाल ही में रेल मंत्री और सीएम भजनलाल से मुलाकात करके केकड़ी में रेल सेवा शुरू करने का ज्ञापन दिया था। मालपुरा से विधायक और जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी इस रेल लाइन के लिए विशेष प्रयास किये हैं। कुल मिलाकर भजनलाल सरकार ने डबल इंजन की सफलता क्या होती है ये केकड़ी शाहपुरा के निवासियों को बता दिया है।
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…