Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने पहले बजट में ‘सांगानेर रेलवे स्टेशन’ के आधुनिकीकरण को लेकर बड़ा प्रावधान कर सकती हैं। जयपुर जंक्शन और गांधी नगर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अब Sanganer Railway Station को आधुनिक रूप दिए जाने की कवायद तेज हो गई हैं। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से भी राजस्थान सरकार को रेल कॉरिडोर बनाने के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटित किये जाने का एलान किया गया था।
इस बीच अब राजस्थान सरकार भी अपने पहले बजट में ‘सांगानेर रेलवे स्टेशन’ को लेकर बड़ी घोषणा करेगी। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से भी इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station) योजना में शामिल कर लिया गया हैं। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन की कायापलट होगी। बीते दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) भी सांगानेर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण कर चुके हैं।
दावा किया जा रहा है कि यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। घनी आबादी के बीच स्थित ‘सांगानेर स्टेशन’ शहरी इलाके में शामिल है। लेकिन लंबे समय से रेलवे का इस तरफ ध्यान नहीं था। लेकिन अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खुद सांगानेर से विधायक बने है तो रेलवे विभाग का ध्यान भी इस तरफ गया हैं। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब इस रेलवे स्टेशन को लेकर सक्रिय हो गए हैं। विभाग के अधिकारी भी इस तरफ सतर्क हो गए हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 से होगा सांगानेर रेलवे स्टेशन का उद्धार, भजनलाल सरकार का बड़ा दाव
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 से किन्नरों की होगी बल्ले-बल्ले! पूरी होगी यह बड़ी मुराद
सांगानेर रेलवे स्टेशन (Sanganer Railway Station) का जुड़ाव सांगानेर, मानसरोवर, सीतापुरा, प्रतापनगर के अलावा मुहाना व उसके आसपास ग्रामीण इलाकों से हैं। सांगानेर क्षेत्र में रंगाई-छपाई के कारखाने में भी बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। स्टेशन के पुनर्विकास से यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और अधिक ट्रेनों का ठहराव होगा। सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस भी रुकेगी। नवीनीकरण के बाद लोगों को दुर्गापुरा, गांधीनगर या जंक्शन जाना नहीं पड़ेगा।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…