Bharat Brand Dal: देश में दाल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए मोदी सरकार ने एक नई योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत भारत दाल ब्रांड के अन्तर्गत दालों को बाजार में सस्ती कीमत पर बेचा जा रहा है। इस ब्रांड के तहत बेची जा रही दालों को मार्केट में जबरदस्त रेस्पोंस मिला है।
क्या है पूरी Bharat Brand Dal स्कीम
सरकारें कुछ चुनिंदा फसलों का बफर स्टाक हमेशा अपने भंडार में रखती हैं ताकि देश में किल्लत होने पर महंगाई को कंट्रोल किया जा सके। इसके तहत सरकार मूंग, मसूर, उड़द और चने की दाल को भी स्टॉक करके रखती है।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की पेंशन पर बड़ा फैसला लेगी भजनलाल सरकार, जानें क्या है इसमें खास?
बाजार में महंगाई बढ़ते ही इस स्टॉक को मार्केट में जारी कर कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है। वर्तमान में भी सरकार चना तथा अन्य दालों को भारत ब्रांड दाल के तहत मार्केट में बेच रही है।
बाजार से काफी कम रेट पर मिल रही हैं दालें
गत वर्ष अक्टूबर में सरकार ने इस योजना (Bharat Brand Dal Scheme) को शुरू किया था। इसके तहत चने की दाल को मार्केट में 60 रुपए किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। यदि 30 किलो का पैकेट खरीदें तो यह दाल 55 रुपए किलो ही बिक रही है। अभी मार्केट में चने की दाल करीब 80 से 90 रुपए किलो बिक रही है। इस तरह यह दाल मार्केट रेट से 20 से 25 रुपए तक सस्ती मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 25 लाख किसान परिवारों की मौज! भजनलाल सरकार का बड़ा दांव
21 राज्यों में 13 हजार दुकानों से खरीद सकते हैं सस्ती दालें
सरकार भारत ब्रांड के तहत बिकने वाली इन सस्ती दारों की बिक्री को नैफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और पांच राज्यों के कॉपरेटिव्स एजेंसी के जरिए बेचा जा रहा है। ऐसे में आप भी अपने राज्य में जाकर इन्हें खरीद सकते हैं। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी 21 राज्यों के 139 शहरों में करीब 13 हजार से अधिक दुकानों पर सस्ती दालें बेची जा रही हैं।
सस्ता चावल और आटा भी बेच रही है सरकार
सरकार भारत ब्रांड (Bharat Brand Dal) के तहत केवल दाल ही नहीं बल्कि सस्ते चावल और आटा भी बेच रही है। चावल को 29 रुपए किलो के हिसाब से और आटे का 10 किलो का बैग 275 रुपए में बेचा जा रहा है। इनके अलावा भी कई अन्य सामान को मार्केट में बेचे जाने की योजना पर काम चल रहा है।