Rajasthan Budget Session 2024: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हो गई, पहले दिन बहुत ज्यादा हंगामर हुआ नेता प्रतिपक्ष ने बिना राज्यपाल के अभिभाषण के सत्र की शुरुआत को असंवैधानिक बताते हुए विरोध जताया। इस बार ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है जिसके कारण अपनी ही सरकार को अपनी विधायकों को जवाब देना होगा। बजट सत्र में सरकार से जवाब मांगने में कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के विधायक है। इस बार 148 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगे और इनमें से लगभग 100 बीजेपी विधायकों ने लगाए हैं।
बीजेपी के 5 विधायकों 50 से ज्यादा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
बीजेपी के पांच विधायकों ने ही 50 से ज्यादा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए है। इसके अलावा 2 हजार से सवाल लग चुके हैं। इनको पूरा करने के लिए अधिकतम समय लगेग, लेकिन सदन की कार्रवाई ही 10 जुलाई को बजट तक सिर्फ 2 दिन चलाने का फैसला किया है। इस वजह से अन्य सवाल पर ज्यादा बहस नहीं होगी।
मेवाराम जैन को क्लीनचीट मिलते ही BJP के बड़े नेता के साथ वायरल हुई यह तस्वीर
राजस्थान विधानसभा की बैठकों को लेकर जिस तरह का विरोध किया जा रहा है उससे साफ दिख रहा है कि बैठकें कम होगी। बजट सत्र में सिर्फ 2 दिन बैठक होगी फिर सीधे 6 दिन की छुट्टी होगी यानि 10 जुलाई को बजट पेश होगा।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाने वाले विधायक की लिस्ट
प्रतापसिंह सिंघवी, बीजेपी – 21
रवींद्रसिंह भाटी, निर्दलीय – 14
भागचंद टांकड़ा ,बीजेपी – 14
कैलाशचंद वर्मा, बीजेपी – 12
अवैध बजरी खनन का प्रस्ताव
प्रतापसिंह सिंघवी ने सफाई की आड़ मे हो रहे अवैध बजरी खनन के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है।
रोजगार की मांग
शिव विधायक रवींद्रसिंह भाटी ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रस्ताव लगाया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना के बंद पोर्टल को पुन: शुरू करने की मांग की है।