जयपुर। Rajasthan By-election 2024 : राजस्थान में होने वाले उपचुनावों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। सामेवार को 7 विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्रों की संवीक्षा हुई। 25 अक्टूबर तक 94 अभ्यर्थियों ने कुल 118 नामांकन-पत्र जमा करवाएं थे। संवीक्षा में कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं। नामांकन-पत्र वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
इन सीटों पर रद्द हुए नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया, संवीक्षा के दौरान दौसा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4 नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं। खींवसर और देवली-उनियारा में 2-2 तथा झुंझुनू, चौरासी और सलूम्बर में 1-1 नामांकन रद्द हुए हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नामांकन-पत्र रद्द नहीं हुआ है। इस तरह, कुल 11 नामांकन-पत्र रद्द हुए हैं, जिससे 10 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थना समाप्त हो गई है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan by-election : 5 सीटों पर भाई, पत्नी और बेटे मैदान में! जानिए कहां किसका दबदबा!
30 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के मुताबिक, 7 विधानसभा क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की संख्या 84 रह गई है। बुधवार 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता के बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें कि प्रदेश में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को आयेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।