Rajasthan By Election 2024: आज बीजेपी की कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्थान बीजेपी कार्यालय में इसे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगठन पर्व के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन, भाई दूज की सभी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बीजेपी की नीति पर चलने से देश को मजबूती मिलने की भी बात की। बीजेपी के सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने को कहा।
जिसके बाद बीजेपी के किए गए वायदों को बताते हुए 2027 तक होने वाले बदलावों को भी बताया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित “संगठन पर्व कार्यशाला” में पार्टी परिवार के सम्मानित सदस्यों सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे।संगठन पर्व पर बताते हुए सीएम ने बीजेपी को को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बताया। जो जनसंघ के विचारों को लेकर आगे बढ़ता है। यहां हर कार्यकर्ता चुनाव में भागीदारी निभाता है और एकता की भावना से काम करता है।
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने देश के महानायकों की जयंती नई ऊर्जा के साथ मनाने की पहल की : Madan Rathore
सरकार के वादों को दिलाया याद
राजस्थान सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है। सीएम ने पेट्रोल-डीजल के दामों, किसानों की MSP को बढ़ाने, घुमंतू अर्ध-घमंतु वर्ग के लिए किए गए काम, 90 हजार नियुक्तियों, दो साल का कैलेंडर और कार्यकाल में युवाओं को 4 लाख से ज्यादा नौकरी देने की बात की।
राजस्थान होगा आत्मनिर्भर
राइजिंग राजस्थान पर बात करते हुए भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि हम राजस्थान का हर तरह विकास कर रहे हैं। 2027 में राजस्थान बिजली के लिए आत्मनिर्भर होगा।हमारी सरकार युवाओं को जमकर नौकरी देगी और किए गए हर वादे को पूरा करेगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।