Rajasthan by-election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां हर काम में नुक्स निकालने का काम होता है। कांग्रेसी नेताओं को जनता से संबंधित कार्यों में रोक लगाने की बजाए बेहतर काम करने चाहिए। लेकिन कांग्रेस नकारात्मक सोच के साथ रही है। आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो देश के 140 करोड़ देशवासियों को अपना घर मानते हैं। उनके लिए योजनाएं बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: BJP State President Madan Rathore: उपचुनावों से पहले प्रदेशाध्यक्ष चले मिशन जोड़ो पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव एकजुट और संगठित रहने को करते है। अगर देशवासी एक रहेंगे, संगठित रहेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो देश का विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी एक व्यक्ति या पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नीतियां या योजनाएं नहीं बनाते।
पीएम मोदी ने आम नागरिकों को केंद्रीत कर योजनाओं को क्रियांवयन किया है फिर चाहे वो 4.5 करोड़ आवास का मामला हो, एमएसपी बढ़ाने की योजना होए किसान सम्मान निधि, खाद्य सुरक्षा योजना, शौचालय निर्माण योजना हो, या फिर अन्य किसी भी योजना को देख ले, सभी आम जनता के कल्याण के लिए है। आम नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य करते है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनावों में प्रदेशभर से कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर सभी को बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।