Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे ही प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की आपसी बयानबाजी से राजनीति में भूचाल आ रखा है। वहीं हाल ही में कांग्रेस के प्रदेशाअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमला बोल दिया है। डोटासरा ने साफ साफ लफ्जों में सरकार को घेर डाला है। तो चलिए जानते हैं आखिर डोटासरा ने सरकार के खिलाफ क्या बयानबाजी की है।
डोटासरा ने दिया बयान
मैं पूछता हूं किसी के काम हो सकते हैं। कोई भी कार्यकर्ता खुश है। कोई भी जनता का बंदा खुश है।पानी है, बिजली है, सड़क है, रोजगार है, शिक्षा है, चिकित्सा है। महंगाई कम हुई है। पट्रोल का भाव कम हुआ है। ERCP के लिए कोई केंद्र ने पैसा दिया है। दौसा के विकास के लिए कोई काम किया गया है, कोई नई योजना भारतीय जनता पार्टी ने जनता को दी है। किसी को पता भी है कि इस सरकार में चल किसकी रही है।ब्यूरोक्रेसी हावी है,जनप्रतिनिधि को सुनी नहीं जा रही है,ये पोपाबाई का ही राज हुआ,और क्या हुआ। इसीलिए मैं अपने हर वक्तव्य में कहता हूं कि राजस्थान में पोपाबाई का राज है। जब डोटासरा से पूछा गया कि आपके साढ़ू दौसा में वोटों के लिए भीख मांग रहे हैं। तो इस पर उनका जवाब बड़ा ही दिलचस्प रहा है। डोटासरा ने कहा कि ये तो दौसा की जनता को सेल्यूट है कि उनको इस स्थिति में ला दिया है। अब ये तो जनता ही तय करेगी कि भिक्षाम देहि या फिर आराम देहि।
सरकार पर बोला हमला
आगे जब डोटासरा से पूछा गया कि सातों सीट पर कांग्रेस का क्या होने वाला है। तो डोटासरा का जवाब आया कि सातों सीट पर कांग्रेस आ रही है। बीजेपी शून्य पर सिमट जाएगी। वहीं बीजेपी के मंत्रीयों की चलती कहां है। उनके कहने से एक फॉर्थ क्लास का टांसफर नहीं हो सकता। ये तो यहां अपना टाइम पास कर रहे हैं। इनको पूछ कौन रहा है। बाबू इनके कहने से लगे नहीं,फाइल इनके कहने से निकले नहीं। योजना इनके कहने से बने नहीं…बजट उनके कहने से आंवटिंत हो नहीं रहे,इतने मंत्री आए हैं लेकिन 100 रुपये का भी विकास का काम नहीं हुआ है अभी। काम तो हमारी सरकार ने किया था। इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले। स्वास्थ्य के लिए योजनाएं चलाई। इंदिरा रसोई से गरीबों को खान खिलाया।