Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम मानी जा रही है। प्रदेश में सात सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सभी दलों और उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। इसी बीच किरोड़ी मीणा चुनाव प्रचार के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। हाल ही में किरोड़ी ने बैलगाड़ी का सहारा लेते हुए रोड शो निकाला। चुनावी माहौल को और ज्यादा गरम करने के लिए किरोड़ी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं माना ये भी जा रहा है कि अपने भाई को जीत दिलाने के लिए किरोड़ी बाबा वो सब कर रहे हैं जो कभी किसी ने देखा भी नहीं होगा।
बैलगाड़ी में बैठकर भाई के लिए मांगे वोट
राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर चारों तरफ माहौल राजनीति और बयानबाजी के रंग में रंग चुका है। वहीं दौसा सीट से किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन मीणा के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। किरोड़ी हाल ही में बैलगाड़ी पर बैठकर प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में उनके समर्थक झूमते गाते नाचते थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस चुनावी अभियान में बाबा के समर्थक किरोड़ी को गरीबों के मसीहा बता रहे हैं। साथ ही किरोड़ी नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इस बार ये जीत पक्की है। इस तरह से प्रचार करने और वोट मांगने के तरीके की चारों तरफ चर्चा हो रही है। इससे पहले भी किरोड़ी लाल मीणा ने हाथ में कमंडल और गले में ‘भिक्षाम देही’ लिखा हुआ पोस्टर पहनकर लोगों से वोट की भीख मांगी थी। इसके बाद से ही जनता किरोड़ी के इन तरीकों से थोड़ी सरप्राइज भी है तो लोगों के बीच ये चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेसी नेताओं का दोहरा चरित्र हुआ उजागरः Rajyavardhan Singh Rathore
कांग्रेसी नेता का पलटवार
दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे में किरोड़ी के इन तरीकों से थोड़ी अफरा तफरी मची हुई नजर आ रही है। कांग्रेस को अंदर ही अंदर किरोड़ी की धाक से डर लग रहा है। इन तरीक़ों पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है। शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सभा में बोलते हुए कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया कि किरोड़ीलाल मीणा ‘वोट भिक्षाम देहि’ कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने अब आराम देहि का मन बना लिया है। बताते चलें कि कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट में से एक हैं। दौसा सीट पर बीजेपी ने इस बार टिकट किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया है। वहीं, कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले डीसी बैरवा को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की साख दांव पर लगी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।