Rajasthan By-Election : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपुचनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव 13 नवंबर और परिणाम 23 नवंबर को आएंगा। हालांकि नामांकन प्रक्रिया आज शुक्रवार 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है जो कि 25 अक्टूबर तक चलेगी। उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ टिकट के दावेदारों की जोर आजमाइस तेज हो गई है। बीजेपी सभी 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी लेकिन कांग्रेस की तरफ से फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। लेकिन कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है।
यह भी पढ़ें : किरोड़ी मीणा और राजकुमार रोत की इज्जत दांव पर, इस सीट पर झटका लगना पक्का!
कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन पार्टियों के साथ गठबंधन किया था, वो पार्टियां अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है। अगर आरएलएपी और बीएपी अपने स्तर पर चुनाव लड़ती है तो उपचुनाव में कांग्रेस की भटि्टया बुझ सकती है, क्योंकि गठबंधन वाली आरएलपी ने कांग्रेस से 2 सीटें मांगी है। वहीं बीएपी ने भी 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात बोली है। अगर इन सीटों पर कांग्रेस ने RLP और BAP की शर्तें नहीं मानी तो जीत आसान नहीं होगी।
4 सीटों पर चुनाव लडेंगी RLP: हनुमान बेनीवाल
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि वो कांग्रेस के साथ रहने को तैयार है लेकिन उपचुनाव में आरएलपी को 2 सीट चाहिए। बेनीवाल ने खींवसर और देवली उनियारा सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही है। बेनीवाल ने कहा है कि यदि कांग्रेस 2 सीटें देने को तैयार है तो ठीक वरना RLP अकेले अपने दम पर 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरएलपी खींवसर, देवली उनियारा के साथ रामगढ और झुंझुनूं से भी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी।
जहर के घूंट पीना: बेनीवाल पड़े तो पीएंगे
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि भाजपा हमारी सबसे बढ़ी दुश्मन पार्टी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए जहर की घूंट पीनी पड़े, तो पीएंगे। अगर आरएलपी को सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की जरूरत महसूस हुई तो सभी सीटों पर चुनाव प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।
BAP ने भी कांग्रेस के सामने रखी ये शर्तें
लोकसभा चुनाव में आदिवासी पार्टी (बीएपी) को कांग्रेस का समर्थन मिला था, जिसके परिणामस्वरूप बांसवाड़ा सीट पर बीएपी के राजकुमार रोत ने जीत हासिल की थी। अब राजकुमार रोत ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी डूंगरपुर जिले की चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, हम देवली उनियारा से भी चुनाव लड़ेंगे। यदि कांग्रेस चाहे, तो वह हमें बाहर से समर्थन दे सकती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।