Rajasthan by-election : सलूंबर। राजस्थान होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार आज शाम को थम गया है। वहीं कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते रविवार को सलूंबर में रेशमा मीणा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं सलूंबर जिला बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था। जब कांग्रेस ने सलूंबर जिला बनाकर आपको अपना हक दिया तो आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके अधिकारी कह रहे हैं कि सलूंबर जिला समाप्त करेंगे। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा?
डोटासरा ने बोला भजनलाल सरकार पर हमला
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि मैं जनता से कहना चाहता हूं कि 13 नवंबर को यहां से झटका दिखा दीजिए। सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा को जिताकर विधानसभा में भेज दीजिए। सलूंबर जिले को खत्म नहीं होने देंगे। वहीं रेशमा मीणा ने कहा है कि मेरी कार्यशैली आपने प्रधान के रूप में देखी है, मैं सभी को साथ लेकर चलूंगी और सबका सम्मान करूंगी। डोटासरा ने कहा कि मैं आपको एक ही बात कहना चाहता हूं कि मंच पर बैठे हुए नेता और सामने बैठी हुई जनता और जो नहीं आए हुए हैं वो कार्यकर्ता सभी ने तय कर लिया है कि यहां से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी रेशमा मीणा इस उपचुनाव में जीतकर जायेगी।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
23 नवंबर को आएगा उपचुनाव का परिणाम
बता दें कि सलूंबर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है। शांता देवी मीणा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी हैं। अमृतलाल मीणा के देहांत के बाद सलूंबर सीट खाली हो गई। अब यहां उप-चुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने इस सीट पर रेशमा मीणा को टिकट दिया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जितेश कटरा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है। बता दें कि राजस्थान में उपचुनाव की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और परिणाम 23 नवंबर को आयेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।