Rajasthan by-election : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और भारत आदिवासी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी पत्ते नहीं खोले है। 21 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है और प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अच्छी तरह से मंथन करेंगे टिकट देगी। हालांकि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार
डोटासरा ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। हर सीट पर 2 पैनल तैयार किए गए हैं। उपचुनाव में टिकट को लेकर अब जल्दी ही अंतिम फैसला हो जायेगा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। डोटासरा ने कहा है कि हम उपुचनाव में भाजपा की सरकार की 10 महीने के कार्यकाल को लोगों के सामने रखेंगे। जिस प्रकार से न मंत्रियों की चल रही है और न विधायकों की चल रही। यह बात प्रदेश की जनता जान चुकी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है, जिससे आम जनता परेशान है। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सातों सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही है। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। बहुत जल्दी कांग्रेस के नामों का ऐलान होगा। परिवारवाद को लेकर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस में कोई परिवारवाद नहीं है, जो टिकट के लिए योग्य हैं, उसके टिकट पर पार्टी विचार करेगी।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल
PCC वॉर रूम में हुई मीटिंग में गोविंद सिंह डोटासरा सहित सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, टीकाराम जूली, सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि सचिन पायलट के नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में उपचुनाव की रणनीति पर बात हुई साथ ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी फाइनल की गई है।
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस बैठक में कई बड़े फैसले हुए है, जिसके बाद RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है। ऐसे में हनुमान बेनीवाल खींवसर और झुंझुनू सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए नई रणनीति बनाएंगे। वहीं कांग्रेस अब जल्दी ही प्रदेश में होने वाले 7 विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।