Categories: स्थानीय

गौरेया ने प्रतापगढ़ के थाने को बनाया ठिकाना, पढ़िए चौंकाने वाले ये 4 कारण

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक थाना ऐसा भी है जो गौरेया की पहली पसंद बना हुआ है। आज विश्व गौरेया दिवस पर इस थाने की चर्चा करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाने में आज से करीब 13 साल पहले थाने में कार्यरत थाना अधिकारी प्रवीण टांक की पहल पर थाने में गौरैया के लिए विशेष घोंसले बनवाकर लगाए गए थे। इनकी इस अनूठी पहल ने थाने में गौरैया की खूबसूरत चहचहाट को जिंदा कर दिया। आज भी रठांजना थाने में गौरेया के घर बने हुए हैं।

 

1. प्रवीण टांक मुहिम
गौरेया के ये घर थाने की खूबसूरती को भी बढ़ा रहे हैं, साथ ही गौरेया के संरक्षण का भी काम कर रहे हैं। 13 साल बीतने के दौरान कई थाना अधिकारी बदले लेकिन प्रवीण टांक द्वारा शुरू की गई मुहीम आज भी जिंदा है। प्रतापगढ़ जिले में अब यह थाना गौरेया घर के नाम से जाना जाता है। थाना भवन और परिसर में लगे पेड़ों पर 70 घोंसलों में सैकड़ों गौरेया निवास करती हैं।

 

2. शहरों से गौरेया गायब
हर साल गौरेया दिवस पर गौरेया के संरक्षण को लेकर कई दावे किए जाते हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर इस पक्षी को बचाने के कोई खासे प्रयास नहीं किए जाते है। एक समय में दीवारों की दरारों में, बस और रेलवे स्टेशन की छतों में और घरों के आंगन में चहचहाती गौरैया सामान्य तौर पर नजर आ जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे शहरों से गौरेया गायब होने लगी हैं। गौरैया के संरक्षण के लिए कई अभियान चलते हैं, बावजूद इसके गौरैया की तादाद लगातार कम होती जा रही है।

 

3. आधुनिकता बनी दुश्मन
लोगों की आधुनिक जीवन शैली गौरैया को सामान्य रूप से रहने में बाधा बन चुकी। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, खेतों में कृषि रसायनों का अधिकाधिक प्रयोग, टेलीफोन टावरों से निकलने वाली तरंगें, घरों में शीशे की खिड़कियां इनके जीवन के लिए अनुकूल नहीं हैं। साथ ही कंक्रीट के बने घरों की दीवारें घोंसले को बनाने में बाधक हैं। गांव की गलियों का पक्का होना भी इनके जीवन के लिए घातक है, क्योंकि ये स्वस्थ रहने के लिए धूल स्नान करना पसंद करती हैं जो नहीं मिल पाता है। ध्वनि प्रदूषण भी गौरैया की घटती आबादी का एक प्रमुख कारण है। इस तरह इनकी घटती आबादी को देखते हुए इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने 2002 में इसे लुप्त-प्राय प्रजातियों में शामिल कर दिया। इसी क्रम में 20 मार्च 2010 को विश्व गौरैया दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया। इसके बाद इनके संरक्षण और लोगों को जागरूक किया जाने लगा।

 

4. चहचहाट से मिलता है सुकून
आपको बता दें कि 13 साल पहले रठांजना में थानेदार रहे प्रवीण टाक ने अपने निजी खर्च पर थाने के अंदर सागवान की लकड़ी से गौरैया के लिए घर बनवाकर, पक्षियों के लिए विशेष अभियान चलाया था। 13 साल पहले जब दाने पानी की तलाश में गौरेया थाने के बाहर लगे परिंडों में पहुंचती तो उन्हें देख और उनकी चहचहाट के सुकून से प्रभावित हो कर प्रवीण टांक ने गौरेया घर बनवा कर पूरे थाने में लगवा दिया, जहां आज भी गौरेया रहती हैं।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago