Rajasthan Chunav: राजस्थान चुनाव में मतदान से ठीक पहले राजस्थान के मंत्री रामलाल जाट पर हमला हो गया. हमले में रामलाल की गाड़ी का शीशा फूट गया. खुद पर हुए हमले की जानकारी मंत्री ने खुद अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करके दी है.
राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''आज सेहनुंदा के पास मेरी गाड़ी पर हुआ हमला! नारायण टेडवा और उसके 25-30 गुंडों ने हीराजी का बाडिया में हमला किया साथ में हमला करने वाला शख्स एक बुज़ुर्ग था जिसके हाथ में एक बड़ा पत्थर भी मिला, जिसे हमारे सुरक्षाकार्मियों ने मौके पर पकड़ा और बड़ी ही शालीनता के साथ समझाया.
कल चुनाव है ऐसे में विपक्ष द्वारा कराए जा रहे ये हमले ना तो मेरे हौसलों को तोड़ पायेगें और ना ही मैं इनसे डर कर रुकने वाला हूँ क्योंकि मांडल की जनता का आशीर्वाद और स्नेह सदैव मेरे लिए कवच का काम करेगा''.
हमले में रामलाल जाट को तो कोई चोट नहीं आई हालांकि उनके गनमैन को इस दौरान हल्की चोटें आई है. हमले में मंत्री की गाड़ी का शीशा भी फूट गया. मौके से सुरक्षाकर्मियों ने एक बुजुर्ग शख्स को पकड़ा है. बताया गया कि हमले में कुछ और लोग भी शामिल थे जो कि फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live: कहीं चाचा-भतीजी तो कहीं जीजा-साली मैदान में, ये है 5 हॉट सीटें
रामलाल पर हमला शुक्रवार रात को हुआ. वे हीरा का बाडिया गांव में जा रहे थे. सड़क से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो रोड पर बैठे लोगों ने पत्थरों से उनकी कार पर हमला कर दिया. अन्य लोग फरार हो गए जबकि एक बुजुर्ग को पत्थर के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. सूचना मिलते ही करेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने उदयलाल भडाना को मैदान में उतारा है. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान के बाद नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…