जयपुर। राजस्थान में एक ऐसा शहर है जहां भारत की सबसे ज्यादा सर्दी व गर्मी पड़ती है। यह बात भले ही चौंकाने वाली लगे लेकिन सत्य है। राजस्थान का यह जिला और शहर चूरू (Churu Temperature) है जहां तापमान सर्दियों में देश में सबसे कम गर्मियों में सबसे ज्यादा होता है। राजस्थान में तापमान की गणना (Rajasthan Temperature) भी चुरू के तापमान से ही की जाती है।
राजस्थान एक गर्म प्रदेश है, लेकिन यहां कई इलाके ऐसे हैं जहां से सर्दियों में भीषण सर्दी पड़ती है जिनमें चुरू भी शामिल है। चुरू जिले में इतनी कड़ाके की सर्दी पड़ती है कि रात के समय तापमान माइनस में चला जाता है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: होश उड़ा रहा मौसम, 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी
आपको बता दें कि 2022 में 27 दिसंबर के दिन की मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चुरू का न्यूनतम तापमान (Churu Minimum Temperature) माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यहां पर अब तक का सबसे कम तापमान 28 दिसबंर 1973 को दर्ज किया था माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस था।
चुरू में ही भीषण गर्मी भी पड़ती है। गर्मियों में चुरू का तापमान (Churu Maximum Temperature) 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। जून 2021 में यहां पर अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसी वजह से चुरू शहर के लोग (Churu City People) सर्दी में ठंड से और गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी की मार झेलते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update- प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, IMD का नया अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार चूरू में तापमान (Churu Temperature) के इस उतार चढ़ाव की वजह वहां की भौगोलिक स्थिति (Churu Geography) हैं। चुरू के आसपास का इलाका ऊष्णकटिबंधीय उच्च दबाव वाला क्षेत्र है। इस वजह से यहां जितनी दिन में गर्मी पड़ती है रात में उतनी ही ठंड पड़ती है। चुरू जिस अक्षांस पर स्थित है वहां हवाओं का प्रवाह ऊपर से नीचे की ओर होता है। इस वजह से यहां दिन में तेज गर्मी पड़ती तो रात में उतनी ही सर्दी पड़ती। चुरू में मौसम के अनुसार ही यही हवाएं भीषण सर्दी व गर्मी की वजह बनती हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…