जयपुर। भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं और अब वो एक्शन लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कहा है कि भजनलाल शर्मा अब राजस्थान की जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेगें। इसी के चलते अब भजन लाल सरकार कुछ ऐसे काम करने जा रही है जो सीधे तौर पर जनता को काफी राहत पहुंचाने वाले होने के साथ ही जनता को दिखने वाले हैं। ऐसे में आए जानते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सबसे पहले कौनसे काम करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: 20 हजार बहनों से राखी बंधवाते हैं ये मुख्यमंत्री, 6 बार रह चुके हैं पार्षद
रसोई गैस की कीमत कम
आपको बता दें कि राजस्थान बीजेपी ने चुनावों के दौरान अपना संकल्प पत्र जारी किया था जिसमें प्रमुख तौर किए वादों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां, किसानों को 12000 रूपये सालाना देना तथा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना शामिल था। ऐसे सबसे पहले राजस्थान सरकार रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपये में उपलब्ध कराने का ऐलान करेगी।
पेट्रोल डीजल कीमत कम
राजस्थान में अब तुरंत प्रभाव से पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम होंगी। क्योंकि भाजपा ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएंगी। राजस्थान में भी यूपी व हरियाणा की रेट पर पेट्रोल व डीजल मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने ली CM पद की शपथ, गहलोत संग मजाक करते दिखे वसुंधरा-शेखावत
मीट की दुकानें बंद
राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राज्य तमाम बड़े शहरों में मीट की ओपन दुकानें लोगों के लिए बड़ा विषय बन चुकी हैं। लोग बिना लाइसेंस के खुले में मीट काटकर बेच रहे हैं। इन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी। मीट की जिन दुकानों के पास लाइसेंस नहीं हैं उन्हें बंद किया जाएगा। इसके अलावा मीट की जिन दुकानों या प्रतिष्ठानों के पास लाइसेंस है उन्हें खुले मीट काट बेचने पर प्रतिबंधित किया जाएगा।