जयपुर। इस समय राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विशेषतौर पर रात के समय जबरदस्त सर्दी पड़ रही है। इस प्रचंड ठंड वाले मौसम में राजस्थान के प्रधान सेवक व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) गुरुवार आधी रात को जयपुर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। सीएम ने जयपुर के जेएलएन मार्ग, एमआई रोड, टोंक रोड समेत आसपास के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करने के साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए रैन बसेरों (Jaipur Me Rain Basera) का भी अवलोकन किया। सीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
लोगों को बांटे कंबल
सीएम भजनलाल शर्मा जब जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, स्टेशन रोड़ और अन्य मार्गों का दौरा कर रहे थे उस समय कई लोग सड़क किनारे सोते दिखे। इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपने ही रिक्शा में सो रहे थे। इन लोगों को सीएम ने कंबल ओढ़ाकर उनकी सर्दी से बचने में उनकी मदद की। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग जो नींद में सो रहे थे उन्हें जगाए बिना ही सीएम ने कंबल ओढाए और आगे बढ़ गए। सर्द रात में इस सेवा कार्य के दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया सलाहकार हिरेन जोशी और सीएम सुरक्षा के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal
रैन बसेरों का किया अवलोकन
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में नगर निगम की ओर से जेके लोन अस्पताल के बाहर, सवाई मानसिंह अस्पताल के पास, रामनिवास बाग के पास, स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। यहां पर प्रत्येक वर्ष इन रैन बसेरों में लोगों को रात्रि विश्राम की फ्री सुविधाएं मिलती है। इन रैन बसेरों में विभिन्न सामाजिक संगठनों और ट्रस्ट की ओर से निशुल्क भोजन भी दिया जाता है। यहां पर रात्रि में सोने की उचित व्यवस्था की जाती है जिसके तहत बिछाने के लिए गद्दे और ओढ़ने के लिए रजाई दी जाती है।