जयपुर। राजस्थान में अब सीएम पद की शपथ (Rajasthan CM Sapath) के साथ ही नौक्षम चौधरी (Nauksham Chaudhary) भी मंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। आपको बता दें कि नौक्षम चौधरी भरतपुर के कांमा से विधायक हैं और वो BJP के टिकट पर जीत कर आई हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने भाजपा ने इस बार राजस्थान विधानसभा चुनावों में एकमात्र मुस्लिम कैंडिडेट नौक्षम चौधरी (Muslim Candidate ) को टिकट दिया था। नौक्षम में कामां विधानसभा (Kaman) से जबरदस्त जीत दर्ज की है। यह भी चौंकाने वाली बात है कि नौक्षम चौधरी ने कामां में कांग्रेस की पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान (Zahida Khan) को हराया है। ऐसे में यह ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि MLA Nauksham Chaudhary राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: 'गोगामेड़ी हत्याकांड' में लेडी डॉन Pooja Saini अरेस्ट, कारनामे दंग करेंगे
IAS है नौक्षम चौधरी की मां
आपको बता दें कि Nauksham Chaudhary हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है। बीजेपी ने उन्हें पुन्हाना सीट (Punhana Seat) से टिकट दिया था हालांकि, वो हार गई थी। लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनावों में उन्होंने धांसू जीत दर्ज की है। नौक्षम की मां हरियाणा कैडर में IAS व पिता रिटायर्ड जज हैं। नौक्षम लगभग 10 भाषाओं की जानकार हैं और उन्हें सक्षम हैं। उन्होंने Triple MA किया है। नौक्षम को एक करोड़ रुपये सैलरी का की नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसें ठुकरा दिया और राजनीति में कॅरियर बनाने का निश्चय किया। छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नौक्षम अब राजनीति में खुलकर खेल रही हैं। वो दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्रसंघ नेता रह चुकी है। इसके अलावा वो 3 साल तक ब्रिटेन व इटली में रहीं हैं।
यह भी पढ़े: Vasundhara Raje ने कर दिया खेला! 1 साल के लिए क्यों मांगा CM पद, जानिए क्यों
RSS प्रभावित है नौक्षम चौधरी
Nauksham Chaudhary राजस्थान के भरतपुर की कामां विधानसभा सीट से चुनकर आई हैं। वो खुद को RSS की विचारधारा से प्रभावित बताती है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रतिबद्धता, संगठन और गंभीरता पर जोर देता है। इसी वजह से उन्होंने BJP ज्वाइन की थी और अब चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। उपरोक्त सभी कारणों को देखते हुए माना जा रहा है कि नौक्षम को जरूर राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।