Rajasthan Congress Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इसके परिणाम से बीजेपी और कांग्रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की दमदार वापसी के पीछे सचिन पायलट का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा है। क्योंकि पायलट के करीबी नेताओं को पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चुनावों के परिणाम से पहले ही गद्दार, निकम्मा जैसे शब्दों का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है।
कुछ दिनों पहले ही अशोक गहलोत ने जालोर प्रचार के सचिन पायलट के बयान पर पलटवारक करते हुए बेवकूफी वाला बयान बताया था। इस बयान के बाद लगने लगा है कि दोनों नेताओं के बीच चल रही है गुटबाजी अभी खत्म नहीं हुई है। विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से अशोक गहलोत करीबी नेताओं ने उनके खिलाफ बगावत करना शुरू कर दिया था। इसके बाद लगने लगा है कि इस बार आलाकमान पायलट को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गर्मी से मरने वाले लोगों को मिलेगा मुआवजा, जानें इसकी पूरी प्रकिया
पिछले चुनावों के दौरान अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़ कर गए नेताओं को नकारा, निकम्मा और गद्दार कहा था। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के अंदर भी अवसरवादी नेता है और इस बयान के बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं ने पूरा खुलासा करते हुए गहलोत पर गंभीर आरोप लगा दिए। इस बयान के बाद सचिन पायलट के समर्थकों में भी नाराजगी है।
अशोक गहलोत के इस बयान पर पायलट समर्थक नेता सुशील आसोपा का मानना है कि पायलट को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महत्व दे रहें हैं हो सकता है इस वजह से वह नाराज है। इस बात की भी शुरु हो चुकी है की राजस्थान कांग्रेस का अगला प्रदेशाध्यक्ष पायलट समर्थक नेता हो सकता है।
यह भी पढ़ें: चलती कार में स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद गोविंद सिंह डोटासरा की छुट्टी हो सकती है और अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच सियासी मनमुटाव तेज हो सकता है। गहलोत तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं और फिर भी वह पायलट को आगे नहीं आने दे रहे है। ऐसे में आलाकमान उनको केंद्र की राजनीति में लेजा सकता है। पायलट राजस्थान के लोकप्रिय चेहरों में आते है और दूसरे राज्यों में भी उनकी पॉपुलेरिटी देखने को मिल रही है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…