Rajasthan Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है और सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद 28 मार्च से दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक 24-24 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस ने बांसवाड़ा और भाजपा ने भीलवाड़ा सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाई है। इस बार दोनों ही पार्टियों ने नया प्रयोग करना का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: IPL Ticket Price 500: आईपीएल की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की, ऑफर सीमित
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है और राजस्थान में पिछले 10 सालों में पार्टी के खाते में एक भी सीट नहीं गई है। इस हार का सूखा खत्म करने के लिए इस बार 25 नए चेहरों पर दाव खेला है और इसके कारण कुछ नया होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन इसके बाद भी इन चेहरों को लेकर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वैभव गहलोत ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको दूसरी बार टिकट मिली है लेकिन सीट बदल दी गई है। पिछली बार वे जोधपुर से उम्मीदवार थे, लेकिन इस बार जालोर से टिकट मिला है।
कांग्रेस ने इस बार किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है जो हैरानी की बात है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने एक ब्राह्मण उम्मीदवार सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन जयपुर डायलॉग से जुड़े होने के कारण उम्मीदवार बदल दिया गया। इस बात को लेकर ब्राह्मण समाज में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है और वह कांग्रेस के बायकॉट करने की बात कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mumps Disease 2024: राजस्थान में नए वायरस कहर, बच्चों के लिए सबसे खतरनाक
कांग्रेस ने पिछली बार 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, लेकिन इस बार सिर्फ 3 महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने पिछली बार 3 महिला को टिकट दिया था, लेकिन पार्टी ने इस बार 5 महिला उम्मीदवार पर भरोसा जताकर एक संदेश दिया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…