Rajasthan Congress JAT Leaders Join BJP: राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों दिग्गज नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है और इसके कारण वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान में पहली बार बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़ने से सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी पार्टी को इसकी चिंता नहीं है। कई कांग्रेसी नेता इसको लेकर बयान दे रहे है कि जिसको जाना है वह जा सकता है उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाने में सफल हुई है और बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 10 March 2024 Rajasthan Petrol Pump Closed: 3 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आज ही फूल करवा ले टंकी
एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेता बीजेपी में होंगे शामिल
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कल बीजेपी कार्यालय में पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा के साथ कई जिलों के प्रधान और जिला परिषद सदस्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल होंगे।
बीजेपी मुख्यालय में होगी जॉइनिंग
सूत्रों के अनुसार 10 मार्च यानि रविवार को 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं की जॉइनिंग होने को लेकर तैयारी की जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में इनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
लालचंद कटारिया ने सबको हैरान किया
इस बार झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव नहींं लड़ने का फैसला करके लालचंद कटारिया ने सबको हैरान किया था और उस समय भी चर्चा हुई की कटारिया बीजेपी में शामिल होंगे। लेकिन अब वह अपने दामाद और डेगाना से पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, उनके समधी पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा के साथ बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं। ज्योति मिर्धा ने विधानसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी में शामिल हुई और अब रिछपाल मिर्धा के साथ विजयपाल मिर्धा भी जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 8 march 2024 kirana bajar bhav: गुड-शक्कर में तेजी, आटा,सूजी और तेल में मंदी, देखें आज का भाव
मिर्धा परिवार
नागौर में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है और पिछले कई दिनों से मिर्धा परिवार बीजेपी के समर्थन की बात कर रहा है। कांग्रेस में जनाधार वाले नेताओं की कद्र नहीं बची है और ऐसे में उनका बीजेपी में जाना तय है। गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे राजेंद्र यादव का नाम भी इसमें शामिल है जो बीजेपी में जा रहे हैं।
गुजरात की पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमला बेनीवाल के पुत्र आलोक बेनीवाल भी बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं। इस बार आलोक बेनीवाल का टिकट काट दिया था इसके कारण वह नाराज है। आलोक बेनीवाल के समधी और कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश प्रमुख सुरेश चौधरी भी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।