राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज है इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता Sachin Pilot ने अपनी जबरदस्त ऊर्जा का राज बता दिया है. सचिन पायलट ने अपनी फिटनेस और ऊर्जा को लेकर जो कहा उसे सुनने के बाद लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाए.
चुनावी सभा में दिया बयान
Rajasthan Assembly Election के लिए Sachin Pilot जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच एक चुनावी सभा में कांग्रेस नेता ने अपनी जबरदस्त एनर्जी के राज का खुलासा कर दिया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपनी एनर्जी का राज स्वादिष्ट खाने को बताया है.
दाल-बाटी और चूरमा से मिलती है एनर्जी
Rajasthan Assembly Election 2023 के प्रचार के सिलसिले में पायलट ने हाल ही में टोंक में एक चुनावी सभा की. इस दौरान उनसे पूछा गया था कि आपकी जबरदस्त एनर्जी का राज क्या है ? जवाब में उन्होंने कहा कि, ''यहां अभी मैंने मिर्च की सब्जी, बाटी, दाल और इतना बढ़िया देसी घी का चूरमा खाया है. यह आप भी खाओगे तो एनर्जी आ जाएगी''.
Rajasthan Election में कांग्रेस की जीत जरूरी
Sachin Pilot ने यह भी कहा कि Rajasthan Election में कांग्रेस का जीतना जरूरी है. मीडिया से बातचीत में पायलट ने बताया कि, ''हम सब लोगों ने बहुत पहले ही यह निर्णय ले लिया था. मिलकर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि किसी भी व्यक्ति से ऊपर पार्टी होती है. हमेशा पार्टियां सरकार बनाती है. सरकारों से पार्टियां नहीं बनती है. आज देश के लोग विकल्प तलाश रहे हैं और भाजपा का विकल्प कांग्रेस है. इसलिए राजस्थान में कांग्रेस का जीतना जरूरी है''.
25 नवंबर को है मतदान
Rajasthan Assembly Election 2023 के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यहां एक बार फिर BJP और Congress के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. राजस्थान की सभी सीटों पर मतदान 25 नवंबर को होगा. वहीं Rajasthan Assembly Election Result 3 दिसंबर को आएगा.