जयपुर। राजस्थान में चुनाव होन वाले हैं और उनको लेकर सरगर्मियां तेज हो चली हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई जिसको लेकर बीजेपी टेंशन में आ सकती है। दरअसल, राजस्थान के 113 विधायक मायानगरी यानि मुंबई जा रहे हैं। चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का मुंबई जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में होंगे शामिल
मुंबई में 15 से 17 जून तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान से 113 विधायकों ने पंजीकरण कराया है। सम्मेलन में विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगें। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी 14 जून को मुम्बई जाएंगे। उनके साथ विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी रहेंगे। जोशी ने बताया कि देश के सभी राज्यों के विधायकों का सम्मेलन पहली बार हो रहा है। इस सम्मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे। विधानसभाओं की परम्पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सत्र होंगे।
सीकर की बेटी तान्या ने किया राजस्थान का नाम रोशन, 45 लाख के पैकेज में जाएंगी जापान
ओम बिरला लेंगे हिस्सा
सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, डॉ. मीरा कुमार, डॉ. मनोहर जोशी और शिवराज पाटिल मौजूद रहेंगे। एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेन्ट, भारतीय छात्र संसद और अतुल्य भारत निर्माण फाउण्डेशन की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
अब वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया छुड़ाएंगे गहलोत सरकार के छक्के, मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
इन विषयों पर होंगे सत्र
विधायकों के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 80 से अधिक विषयगत सत्रों का आयोजन होगा। देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का असली मकसद है, ताकि उनकी प्रभावशीलता, कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सके। राज्य विधानसभाओं और विचारकों की आपसी बातचीत में सुधार करना, आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता को बढ़ाना सम्मेलन का उद्देश्य है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…