जयपुर। कांग्रेस पार्टी का आलाकमान राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रभारी बनाया। अब उनके साथ के लिए 3 सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। इनमें से दो सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन बने हैं। कांग्रेस के ये दोनों वरिष्ठ नेता जयपुर के खासाकोठी होटल में रूके हुए हैं और पार्टी के नेताओं से लगातार मुलाकातें कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को कहां राजनीति का रावण
दोनों ने स्पष्ट किया अपना रूख
गहलोत और पायलट के विवाद को लेकर दोनों नेताओं ने खुलकर मीडिया से बात की। पार्टी के नेता राहुल गांधी दोनों नेताओं को पार्टी का असेट बता चुके हैं। उन्हीं की तर्ज पर सह प्रभारी भी दोनों ही नेताओं को कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, हम दोनों नेताओं तालमेल करके राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट करेंगे।
वाम्ल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों ने शुरू की झाडू डाउन हड़ताल
एक के पास अनुभव दूसके के पास युवा जोश
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी के ताकतवर नेता हैं। एक के पास अनुभव है और दूसरे के पास युवा नौजवान ऊर्जा है।। हम अनुभव और ऊर्जा के संगम से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे। राठौड़ ने कहा कि हमारे सामने एक ही चेलेंज है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बने। हम सब कांग्रेसी नेता सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक देंगे। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर परिवार को मिल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार जनता की हितैषी है। लोगों को आगे बढकर कांग्रेस का साथ देना चाहिए।
पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार लाखों रुपए देने के बाद भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर
कांग्रेस को जनता जिताना चाहती है
कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार की योजनाओं की ना केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में तारीफ हो रही है। कई राज्य राजस्थान सरकार की योजनाओं का अनुशरण कर रही है। प्रदेश की जनता कांग्रेस से खुश हैं। अमृता धवन ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को जीताना चाहती है तो फिर हमें कोई नहीं हरा सकता। गहलोत पायलट के बीच चल रहे विवाद को लेकर अमृता धवन ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं के बीच कोई कलह नहीं है बल्कि विचारों की भिन्नता है। विचारों में भिन्नता होने की अनुमति लोकतंत्र में है। धवन ने कहा कि आगामी चुनाव में हम सब कांग्रेस नेता मिलकर लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पहुचे मंत्री मुरारी एवं विधायक खटाना, सुरेश आसीवाल ने शर्त पर तोड़ा अनशन
पायलट के अनशन पर कोई कार्रवाई
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन किया था। प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इसे पार्टी विरोधी कदम बताते हुए पायलट के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। इस मुद्दे पर अमृता धवन ने कहा कि कांग्रेस में अपनी बात रखने वालों के खिलाफ बीजेपी की तरह सीधे गर्दन पर तलवार नहीं चलाई जाती। किसी के मन में कोई पीड़ा है तो वह कह सकता है। अपनी बात रख सकता है। पार्टी प्लेटफार्म पर जो जितना कुछ कहना चाहता है, कह सकता है। यही तो कांग्रेस में लोकतंत्र की खूबी है।