Rajasthan Crime News 02 July 2024: हम 2 जुलाई 2024 राजस्थान की सबसे बड़ी अपराध की घटनाओं के बारे में इस लेख के माध्यम से जानकारी दे रहे है। ऐसी घटनाओं के बारे में जानकार आप भी सावधान हो जाएं ताकि आप इस प्रकार की घटनाओं को शिकार होने से बच सकें।
जयपुर में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोपी पति महिला को उसके घर लेकर आया और परिजनों के सामने तीन तलाक बोलकर छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला का सालभर पहले उसका निकाह जयसिंहपुरा खोर निवासी युवक से हुआ था। निकाह होने के बाद से ही आरोपी गाली-गलौच करता था और उसके विरोध करने पर मारपीट भी करता था। आरोपी पति अपनी पत्नी को उसके पीहर लेकर आया और तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर में नाबालिग लड़के से कुकर्म करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने काम के बहाने घर बुलाकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। नाबालिग के पिता ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि लड़के को करीब 3 महीने पहले पड़ोसी ने काम के बहाने अपने घर बुलाया था। डरा-धमकाकर बेटे के साथ कुकर्म किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। उसके बाद से वह लगातर गलत काम करता रहा। लड़के को तनाव में देखकर कारण पूछा तो परिवार के होश उड़ गए। पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जयपुर पुलिस ने चंबल के डकैत जगन गुर्जर को हिरासत में ले लिया है। अवैध हथियार तस्करी मामले में यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशों पर की गई है। पूरा केस अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से रैकेट चलाने से जुड़ा है, जिसमें डकैत जगन गुर्जर का नाम भी शामिल है। जगन गुर्जर ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जमकर आतंक मचाया था। 2001 में तत्कालीन एसपी बीजू जॉर्ज जोसफ के सामने पहली बार आत्मसमर्पण किया था। 2009 में सीएम सचिन पायलट के समक्ष आत्मसमर्पण किया और 2022 में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज मलिंगा को धमकी दी तो फिर चर्चा में आ गया।
अजमेर हाई सिक्योटरी जेल में आनंदपाल और लॉरेंस गैंग के गुर्गों पर बड़ा एक्शन हुआ है। जयपुर पुलिस के अनुसार जेल से सिग्नल ऐप के जरिए ये बदमाश धमकी भरे कॉल कर रहे थे। ऐसे में जेल प्रहरियों और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बड़े गैंगस्टर और बदमाश सिग्नल ऐप से कॉल करके लगातार धमकी दे रहे थे। गैंगस्टर्स के पास सुविधाओं के लिए पैसों नहीं पहुंच रहा तो उन्होंने ऐसी धमकियां देना शुरू कर दिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…