Rajasthan Deepfake Scam 2024: राजस्थान में महिला अपराध के मामले तेजी से बढ़े है और इस बात का खुलास सरकारी आंकडों ने भी कई बार किया है। लेकिन इन दिनों पुलिस के हत्थे एक ऐसे गैंग चढ़ी है जो डीपफेक के नाम पर हजारों लड़कियों को अपना शिकार बनाने के साथ उनसे पैसे भी ऐंठे हैं। (Rajasthan Deepfake Scam 2024) इस मामले में प्रदेश की 4 हजार से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स और महिलाओं के साथ डीपफेक कांड खुलासा सबको हैरान कर रहा है। इस कांड के आरोपी 8वीं पास दो शातिर भाई है जो रियल तस्वीरों को अश्लील फोटो में बदलकर उन्हें संबंध बनाने के लिए हर दिन ब्लैकमेल करने का गंदा खेल खेलते थे।
यह भी पढ़ें: किसी ने Viral कर दी आपकी Deepfake Photo, यह वेबसाइट करेगी मदद
फोन ने उगली सच्चाई
पुलिस ने जब उनके फोन को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि मोबाइल फोन से हजारों महिलाओं के फोटो और चैट के स्क्रीन शॉट मिले हैं। पकड़े जाने से पहले सोशल मीडिया पर कई महिलाओं और (Rajasthan Deepfake Scam) लड़कियों के फोटो वायरल भी कर दिए थे। पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नाम पर सिम कार्ड लेते और पड़ोसियों के वाईफाई पासवर्ड हैक कर उसका इस्तेमाल करते थे।
बिजनेसमैन बताकर झांसे में लेते थे
आरोपी खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर महिलाओं को झांसे में लेते और वह अच्छी इंग्लिश बोलकर उनको इंप्रेस करते थे। इसके बाद उनका खेल शुरू हो जाता था और फिर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते। (Rajasthan Deepfake Scam) अगर लड़की मान जाती तो ठीक नहीं मानने पर उसकी गंदी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे।
ऐसे खुला इनका राज
कुछ समय पहले पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी और बेटी का फेक फेसबुक अकाउंट बना रखा है। इस अकाउंट पर दोनों की फोटो को डीपफेक के जरिए अश्लील फोटो में बदलकर अन्य लोगों भेजी जा रही। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर सेल को पता चल गया था कि यह शातिर व्यक्ति है। (Rajasthan Deepfake Scam) आरोपी इस परिवार को बदनाम करने के लिए 30 से ज्यादा फेक फेसबुक अकाउंट, एक इंस्टाग्राम और 10 से ज्यादा जीमेल अकाउंट बना रखे थे। पुलिस जांच की जानकारी मिलते ही आरोपी कुछ समय के लिए शांत बैठ गए, लेकिन पीड़ित परिवार सख्त कार्रवाई की मांग करता रहा।
लाइव चैटिंग करते समय पकड़ा
साइबर सेल को लंबे समय बाद आरोपी भाइयों को पकड़ने में सफलता मिली। (Rajasthan Deepfake Scam)जब आरोपियों को पकड़ा गय तो एक आरोपी मोबाइल पर महिलाओं से चैट कर रहा था। जब मोबाइल चेक किया तो आरोपी एक साथ छह महिलाओं से अंग्रेजी में चैटिंग कर रहा था। आरोपी कई सालों से महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था।
यह भी पढ़ें: Deep Fake का शिकार हुई रश्मिका मंदाना ने फिर चौंकाया, जल्द कर रही ये काम
शारीरिक संबंध के लिए बुलाते थे आरोपी
एक और युवती को जाल में फंसा लिया और युवती आरोपियों के दबाव के चलते 100 किलोमीटर दूर इनसे मिलने के लिए आ रही थी। लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।(Rajasthan Deepfake Scam)
फेसबुक पर दोस्ती और वॉट्सऐप से ब्लैकमेलिंग का खेल खेला जाता था
आरोपी फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं को बड़ा बिजनेसमैन बताते हुए पहले अपने जाल में फंसाते थे। महिलाओं को विश्वास में लेकर मोबाइल नंबर भी ले लेते थे और बाद में उनके (Rajasthan Deepfake Scam) फोटोग्राफ चोरी कर उन्हें डीपफेक तकनीक से एडिट कर गंदी तस्वीरों में बदल देते थे। पहले तो यह संबंध बनाने की बात करते अगर वह मान जाती तो ठीक नहीं मानने पर उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते थे। मैसेंजर और वॉट्सऐप पर मैसेज कर उनकी गंदी फोटो परिचितों को भेजने की धमकी देते थे।
Rajasthan Crime: नौकरी के नाम पर सभापति और आयुक्त ने लूटी 30 महिलाओं की अस्मत
500 महिलाओं की गंदी फोटो वायरल कर दी
आरोपियों के मोबाइल फोन में 4 हजार से अधिक महिलाओं के फोटो मिले हैं। (Rajasthan Deepfake Scam) आरोपी 500 महिलाओं की फोटो वायरल कर दी हैं। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो बताया की वह एडिटेड फोटो से महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करते थे। मना करने पर उनकी फोटो वायरल कर देते थे।
इंग्लिश में चैटिंग से इंप्रेस होती थी कॉलेज गर्ल्स
आरोपी इम्प्रेस करने के लिए अंग्रेजी में चैटिंग करते थे और दोस्ती बढ़ाने के लिए उनकी जमकर तारिफ करते थे। इंग्लिश में बात करने के कारण काॅलेज गल्र्स आसानी से फंस जाती थी और इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देते थे। वह अपनी पसंद की लड़की को अपना निशाना बनाते थे और इसके लिए वह बहुत ज्यादा मेहनत भी करते थे। (Rajasthan Deepfake Scam) आरोपियों ने कई कॉलेज गर्ल्स और महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात भी समाने आई है। इनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है तो पुलिस ने कहा है कि जो इनका शिकार हुई वह अपनी मर्जी से रिपोर्ट दर्ज कराए ताकि इनको सख्त सजा मिल सके।