जयपुर। विधानसभा चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले मजबूत दावेदारों के अलावा कई उम्मीदवार भी कतार में खड़े है,टिकट की चाह में आवेदक जयपुर से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे है। टिकट की आस लगाएं कई ऐसे दावेदार भी है जो अपने आवेदन (बायोडेटा) में अपने काम गिना कर टिकट मांग रहे है। कोई समाजसेवा, तो कोई राजनीतिक कामों को बता रहा है। किसी ने धार्मिक आयोजन से लेकर विरोध प्रदर्शन तक के काम अपने बायोडाटा में लिखे हैं।
यह भी पढ़े : Rajasthan Election: प्रियंका गांधी बोली, एक तरफ गहलोत का अनुभव, दूसरी तरफ पायलट की युवा सोच
बात करें कोटा संभाग की तो यहां कोटा दक्षिण,कोटा उत्तर, लाडपुरा, पिपल्दा व सांगोद सीट से दावेदारों के बायोडेटा में कुछ ऐसे ही दिलचस्प आधार बताएं गए है। जिनमें किसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनवास को वाटर कूलर भेंट करने, झालावाड़ में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन तो मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने की बात लिखी। नोटबंदी के दौरान लाइन में खड़े लोगों को जूस व पानी पिलाने तक का जिक्र किया।
यह भी पढ़े : Rajasthan Politics: 'वसुंधरा को नहीं मिलनी चाहिए सजा, यह अन्याय होगा' गहलोत का बड़ा दांव!
एक दावेदार ने ये दावे भी किए कि राहुल गांधी को ईडी द्वारा झूठा फंसाया गया था। उस मामले को लेकर दिल्ली से लेकर कोटा तक जबरदस्त आंदोलन किया गया। महंगाई राहत कैंपो में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जनता को राहत पहुंचाने का काम किया। साथ ही बाढ़ राहत कार्य में बढ़कर हिस्सा लिया। कच्ची बस्तियों के लिए कई कल्याणकारी आंदोलन किए।
यह भी पढ़े : Vidhansabha Chunav 2023: अर्चना शर्मा का बड़ा आरोप, कहा-मुझे रोकने के लिए 40 करोड़ में हुआ सौदा
पीपल्दा सीट से कांग्रेस के एक दावेदार ने बायोडेटा में लिखा-किसानों के लिए सिंचाई व जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए किसान पैदल रैली के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार को अवगत करवाया। कृषि बिल के विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं के साथ कैंडल मार्च निकाला। विश्व आदिवासी दिवस पर 101 पौधा रोपण किया। कई दावेदारों ने पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी व मेहनत करने की बात लिखी। तो कईयों ने पीएम मोदी के तारीफों के पूल बांधे।