अलवर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में अलवर के तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ मुश्किल में आ सकते हैं। बाबा को निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस दिया गया है। उन्होंने हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था की तिजारा में भारत-पाकिस्तान का मैच है। उनके इसी बयान को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। ऐसे में अब बालक नाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि बालक नाथ को यह दूसरा नोटिस भेजा गया है।
आचार संहिता उल्लंघन करने का है नोटिस
अलवर जिले की तिजारा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ को यह नोटिस आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिया गया है। Baba Balak Nath को यह दूसरा नोटिस दिया गया है। आपको बता दें कि 11 नवंबर को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरत सिनेमा के पास के सोसाइटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बालक नाथ ने कहा था कि तिजारा में भारत पाकिस्तान मैच होने वाला है। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को तालिबानी सोच का बताते हुए कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े होने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election: 32वीं बार चुनाव लड़ रहे 'तीतर सिंह' के लिए चुनाव आयोग से बुरी खबर
बाबा पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
आपको बता दें कि इससे पहले भी बालक नाथ विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर को तिजारा में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 वोट। इसमें निर्वाचन आयोग भी कुछ नहीं कर सकेगा। क्योंकि तब तक वोट डाले जा चुके होंगे। इस बयान को लेकर रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने बाबा बालक नाथ को नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election का इतिहास रहा है रोचक, इन दिलचस्प रिकॉर्ड से सजा सियासी मैदान
बाबा बालक नाथ बने चर्चा का विषय
माना जा रहा है कि बालक नाथ को लगातार मिल रहे नोटिस की वजह से उनकी परेशानी बढ़ सकती है। बाबा इस समय अपने बयानों की वजह से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। इसी वजह से अलवर की तिजारा विधानसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। क्योंकि बालक नाथ को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में माना जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इमरान खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि राजस्थान की सबसे पहली सभा भी तिजारा में हुई थी। इस सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।