जयपुर। राजस्थान के जोधपुर की ओसियां विधानसभा से दबंग महिला विधायक के रूप में चर्चित दिव्या मदेरणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक दिव्या मदेरणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मचारियों को लताड़ लगाते दिख रही हैं। पुलिस पर भड़कीं दिव्या मदेरणा ने प्रशासन पर तंज कसा साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस ने चूड़ियां पहन रखी है, मुझपर हमला करने वाला एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ।
यह भी पढ़े: Assembly Elections: PM मोदी ने चित्तौड़गढ़ से किया CM फेस का खुलासा
डीजीपी को फोन कर कह दिया- मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए
राजस्थान के डीजी को यह जवाब देना होगा। अनवाणा – भोपालगढ़ मामले में आज तक एक व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ, जिसने महिला विधायक पर हमला किया।वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी और खाना पूर्ति कर दी। पूरा पुलिस का महकमा दिव्या की सभा को छोड़कर हनुमान की आवभगत में ओसियां बैठा है।दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते ओसियां में मंगलवार को हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा दोनों की चुनावी सभाएं थीं। पुलिस बेनीवाल की सभा में तैनात थी। इस पर दिव्या भड़क गईं और पुलिस पर जमकर जुबानी हमला किया।दिव्या ने कॉन्स्टेबल को कहा कि Y श्रेणी तुम्हारे पास रखो। मुझे जरूरत नहीं पुलिस की। पुलिस ने ऐसी कौन सी चूड़ियां पहन रखी हैं जो अब तक महिला विधायक पर हमला करने वाले को नहीं पकड़ा और हनुमान बेनीवाल की सभा में चले गए। सभा में दिव्या ने कहा कि डीजी को भी जवाब देना होगा। पूरा पुलिस का महकमा दिव्या की सभा को छोड़कर हनुमान की आवभगत में ओसियां बैठा है। जगजाहिर है कि ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा है। अक्सर दोनों जाट नेताओं के बीच आक्रामक बयानबाजी और चुनावी सभाओं में तंज सुने जाते हैं।