जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनेता अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। सभा और रैली के जरिए मतदाताओं को साधने में लगे है। दिवंगत नेता परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा ओसियां विधानसभा से विधायक और इस बार फिर से इस क्षेत्र से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में कूद चुकी है। तो उधर उनकी राह मेंं रोड़ा बने हुनामान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दोनो जाट नेताओं की जुबानी जंग जगजाहिर है। दोनो मंच से एक दूसरे पर आरोप लगाने के साथ चुनौती देते नजर आते रहे है। ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच 36 का आंकड़ा है। अक्सर दोनों जाट नेताओं के बीच आक्रामक बयानबाजी और चुनावी सभाओं में तंज सुने जाते हैं। राजस्थान में ये सीट चर्चाओं मेंं बनी हुई है।
दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर आरएलपी सुपी्मों हनुमान बेनीवाल पर मंच से हमला बोला उन्होने बेनीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद फुल रंग में आऊंगी। मुझे पता है गेर कब लगाने है। वे कहते है विदेशी आएगें ओसियां से क्या लेकर जाएगें में कहती हूं विदेशी आएगें ओसियां से लेकर जाएगें की एक लड़की कितना संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि ये जनता का राज है, आपके वोट की दरकार है, ये आपके साफे का मान है। आप आने वाले चुनाव में आपके साफे के मान के लिए, किसान राजनीति के लिए वोट दीजिएगा। मंच से दिव्या मदेरणा ने कहा में अपने पांच साल के कामकाज विकास के दम पर आपका समर्थन मांगने आई हुं । मैंने कार्यकर्ता का काम ही नही किया है, कार्यकर्ता का मान रखा है, धाक रखी है। अब मैंने तो कमर कस ली है, मैं मैदान में कूद चुकी हूं। बता दे कि हनुमान बेनीवाल ने ओसयां में सभा के दौरान दिव्या मदेरणा के परिवार सहित उनके निजी जीवन पर कई बार तंज कसे बेनीवाल ने सीडी पकरण पर चुटकी भी ली; साथ ही मदेरणा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें विकास की चिंता छोड़कर शादी कर लेनी चाहिए।