Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होने है। वहीं, इनके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे। इससे पहले प्रदेशभर में आचार सहिंता लगी हुई है और चुनावी प्रचार चालू है। इसी बीच अब नामांकन का समय भी आज सोमवार, 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
राज्य के विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारी कर रहे प्रत्याशियों के लिए आज 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी। दरअसल, 5 नवंबर को रविवार है, ऐसे में इस दिन नामांकन करना संभव नहीं होगा। सभी नामंकन फॉर्म की जांच 7 नवंबर को की जाएगी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: राजस्थान में तीसरे मोर्चे की मदद से बनेगी सरकार, ये आंकड़े दे रहे है गवाही
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक का है समय
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर तय की गई है। नामांकन (Enrollment) दाखिल करते समय सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए जमानत राशि के तौर पर जमा करवाने होंगे।
उम्मीदवारों को नामांकन के समय अपने साथ खुद और अपने आलावा चार व्यक्ति को ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश करवा सकेगा। साथ ही काफिले के तीन वाहन ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
नामांकन के समय इन चीजों को साथ रखें उम्मीदवार
जमानत राशि का प्रमाण
प्रारूप-ए एवं बी
शपथ पत्र