Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को होना हैं। इससे पहले प्रदेश में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए Home Voting शुरू हो चुकी है। मतदान दल के सदस्य घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं। यह काम मंगलवार, 14 नवंबर से शुरू हो चुका है।
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए Polling Party के लोग आज सुबह मत पेटियों एवं बेलेट पेपर लेकर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय से रवाना हो गए है। शुरुआत भरतपुर जिले से हो चुकी है। यहां की 7 विधानसभा सीटों के लिए Home Voting करवाई जायेगी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: विधायक 'खिलाड़ीलाल बैरवा' पर जानलेवा हमला! ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे बदमाश
शाम 5 बजे तक पड़ेंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट की शुरुआत की है। जिसके तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के पास निर्वाचन आयोग की टीम पहुंचकर उनसे वोट करवाएगी। भरतपुर और डीग जिले में करीब 2196 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता हैं। मतदान का समय 14 से 19 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय हुआ है। इसके बाद फील्ड में उतरी निर्वाचन आयोग की तरफ से Polling Party वापस मुख्यालय रवाना हो जाएंगी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: मिलिए 'अशोक गहलोत' के डुप्लीकेट से, जो भगवा थाम 'भाजपा' के हो गए