Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होने है। लेकिन उससे पहले झालावाड़ की खानपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपेश सोनी को तेलंगाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किया था। मामला सामने आने के दो दिन बाद दीपेश घर वापस आ गए है।
दीपेश सोनी ने झालावाड़ में आम आदमी पार्टी के बैनर तले एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से जलते है। साथ ही दीपेश ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया था।
आप प्रत्याशी ने बताया कि वह लंबे समय से दिल्ली निवासी एक शख्स के साथ हैदराबाद में ज्वैलरी का व्यापार करते आये है। लेकिन कुछ विरोधियों ने उन्हें गलत तरीके से फंसाकर गिरफ्तार किया है। दीपेश ने चुनाव लड़ने और और विपक्षी नेताओं को कड़ी चुनौती पेश करने का दावा किया है। आप नेता ने कहा हैदराबाद पुलिस ने उन्हें फिर से आने के लिए पाबंद किया है। उन पर लगे आरोप निराधार है। न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
हैदराबाद में धोखाधड़ी का है मामला
मामला यह है कि आप प्रत्याशी दीपेश सोनी पर हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट झालावाड़ के पनवाड़ थाने में दर्ज करवाई गई थी। लेकिन जब वहां जाकर जांच की तो पता चला कि दीपेश को धोखाधड़ी के मामले में बंद किया गया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: फरार हुआ 'आप' का MLA प्रत्याशी, जानिए चुनाव लड़ने से पहले क्या हुआ