प्रतापगढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बस कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में नेताओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मोड में है। प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन चुनावों के लिए अलर्ट है। एसपी अमित कुमार ने चुनावों से पहले हथियार जमा
करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़ में पुलिस महकमा अभी से एक्टिव मोड में आ चुका है। आगामी चुनावों (Rajasthan Election) में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए एसपी अमित कुमार ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों को हथियार जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आर्म्स स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। साथ ही तीन दिनों में पोलिंग स्टेशनों की रिपोर्ट भिजवाने के लिए भी निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: मुझे घूर कर मत देखना, क्यों कहा उसने ऐसा?
निर्वाचन विभाग के साथ ही प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान (Rajasthan Election) कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले में पोलिंग स्टेशनों के आसपास सीसीटीवी लगवाने, चुनाव अधिकारियों के साथ वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रियंका गांधी का खौफ, जनता को सोच-समझकर देना होगा वोट
एसपी के निर्देशों के अनुसार जिले के जितने भी वांछित अपराधी हैं उनके खिलाफ अभियान शुरू किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव हो। चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। साइबर सेल को प्रभावी तरीके से निगरानी करने और पुलिस मोबाइल पार्टियों के गठन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के विषय में भी चर्चा की गई।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…