Rajasthan Election Rajkumar Roat: राजस्थान में 7 विधानसभा पर होने जा रहे चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है…..चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और 13 राज्यों के 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इन 47 सीटों में सात सीट राजस्थान की है। वोटिंग 13 नवंबर को होनी है। ऐसे में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। तो चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो दिग्गज नेता जिनकी गरिमा इस चुनाव पर लगी हुई है।
किरोड़ी मीणा की लगी साख
दरअसल 13 नवंबर को होने जा रहे उपचुनावों में 18 अक्टूबर को चुनावों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 25 अक्टूबर तक नोमिनेशन की आखिरी तारीख होगी। ऐसे में कई दिग्गज नेताओं की साख इन चुनावों से जुड़ी हुई है। तो बात करते हैं पहले दौसा विधानसभा सीट की। यहां पर उपचुनाव है तो किरोड़ी लाल मीणा के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका है। जिससे बाबा अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा वापस पा सकते हैं। जबकि किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी दूर करने का उनके समर्थकों के पास मौका है। ऐसे में दौसा सीट पर मीणा की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर है।
सचिन पायलट की लगी प्रतिष्ठा
सचिन पायलेट कांग्रेस का सबसे फेमस चेहरा है। देवली उनियारा और दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में सचिन पायलट के लिए इन दोनों सीट को जीतवाने की फिर से चुनौती होगी. क्योंकि उपचुनाव की तैयारी में ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि सचिन पायलट किसी तरह की चुनौती नहीं हैं। ऐसे में अब ये चुनाव सचिन पायलेट की प्रतिष्ठा का सवाल है।
हनुमान बेनीवाल की जीत पक्की
बात करें खींवसर सीट की तो विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल लगातार चुनाव जीत रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें खींवसर छोड़ कर उन्होंने नागौर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। जबकि अब खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उनका दावा है कि उनकी पार्टी और उम्मीदवार ही इस सीट पर जीत हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें:- गोविंद सिंह डोटासरा ने खोली सरकार की पोल, उपचुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की
जनता है साथ राजकुमार रोत के
तो वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के फेमस नेता राजकुमार रोत की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। राजकुमार रोत के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर बाप पार्टी मजबूत नजर आती है। रोत को भी अपनी इस सीट को बचाना अब इज्जत का सवाल बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।