Rajasthan Fake Degree : राजस्थान में भजनलाल सरकार चुनाव के बाद अब ताबड़तोड़ एक्शन में आ गई है। चुनाव में महज 14 सीटों पर सिमटने के बाद अब भजनलाल सरकार ने होमवर्क के साथ फील्डवर्क करना शुरु कर दिया है। हाल ही में सरकार ने पिछले 5 साल में हुई सरकारी भर्तियों की जांच के आदेश जारी किए हैं। यानी कि अब पिछले पांच सालों में फर्जी डिग्रियों से नौकरी (Rajasthan Fake Degree) पाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। सरकार के इस आदेश की आंच से प्रदेश के सवा लाख सरकारी कर्मचारी प्रभावित होने वाले हैं। इसके साथ ही महिलाओं द्वारा झूठे तलाक देकर नौकरियां (Rajasthan Fake Degree) हासिल करने वालों की भी पहचान की जाएगी। चलिए जान लेते हैं कि राजस्थान सरकार ने क्या आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: कांग्रेस राज में सरकारी नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की होगी जांच,CM भजनलाल का आदेश
फर्जी डिग्री पर बड़ा एक्शन (Rajasthan Fake Degree)
चुनावी नतीजों के 2 दिन बाद ही भजनलाल सरकार ने 6 जून 2024 को भर्ती प्रकोष्ठ कार्मिक विभाग के हवाले से एक सख्त आदेश (Rajasthan Fake Degree) जारी किया है। इस आदेश में राजस्थान में पिछले 5 साल में हुई सरकारी भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की हाई लेवल जांच की जाएगी। इसके लिए हर विभाग में एक इंटरनल कमेटी बनाए जाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं। फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के डाइरेक्ट ऑर्डर सीएम साहब ने दे दिए हैं।
राजस्थान में पेपरलीक, सरकारी नौकरी से संबंधित ताजा ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
7 साल की जेल होगी (Rajasthan Fake Degree Law)
जिन भी लोगों ने फर्जी डिग्री या डिप्लोमा के कागज लगाकर धोखे से नौकरी का मजा लिया है। उन सभी पर धोखाधड़ी की धारा 420 (IPC 420) में मामले दर्ज किए जाएंगे। इस धारा के तहत 7 साल की जेल हो सकती है। बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार ने फर्जी डिग्रियों से नौकरी (Rajasthan Fake Degree) पाने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन का ऐलान कर दिया है। पुलिस FIR के बाद राज्य सरकार ऐसे कर्मचारी को फौरन बर्खास्त कर देगी।
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजस्थान सरकार की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न भर्तियों की वर्तमान प्रगति एवं उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक… pic.twitter.com/zTM5N8NaO8
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 8, 2024
कैसे होगी ये जांच (Rajasthan Fake Degree)
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 12 से ज्यादा अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियां निकाली थीं। उनमें भर्ती हुए सभी कर्मचारी इस जांच (Rajasthan Fake Degree) के दायरे में आएंगे। राजस्थान की तारीख में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के रिकॉर्ड फिर से खंगाले जाएंगे। फर्जी दस्तावेजों के साथ-साथ झूठे तलाक लेकर नौकरी पाने वाली महिलाओं पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : SOG की कार्रवाई, जयपुर समेत कई जगहों के SI हिरासत में
The #HelpLine 155249 is Up and Running.
Inform us regarding #OrganizedGangs and #Mafias.
Every information will get due importance and action. @PoliceRajasthan @DIPRRajasthan pic.twitter.com/jc4SIIn4M1
— SOG Rajasthan (@Sog_Rajasthan) May 18, 2022
जांच एजेंसियों कौनसी हैं ?
जांच एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि सीएम भजनलाल ने इस जांच की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Rajasthan SOG), स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Rajasthan SIT) और नव गठित एंटी चीटिंग सेल को सौंपी है। इन सभी एजेंसियों द्वारा पेपरलीक, पेपर आउट-नकल करने व डमी कैंडिडेट बैठाने वालों के साथ अब फर्जी डिग्री (Rajasthan Fake Degree) लगाकर सरकारी नौकरी पाने वालों की भी जांच की जाएगी। कुल मिलाकर करप्शन के खिलाफ सरकार का ये कदम सराहनीय है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।