Rajasthan Politics: प्रदेश के भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा सीट से विधायक रह चुके जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जोगिंदर सिंह अवाना और उनके साथी नीरज लोहिया (Neeraj Lohia) के खिलाफ एक विधवा महिला की जमीन हड़पने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला गांव खोहरा के राहुल वीर गुर्जर (Rahul Veer Gurjar) ने उच्चैन थाने में दर्ज करवाया है।
पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी का लगा आरोप
पीड़िता के पुत्र राहुल ने अपनी शिकायत में कहा है कि, नदबई के पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना व उनके साथी नीरज लोहिया ने मेरी विधवा मां राम देइ से अवाना ने अक्टूबर 2021 में धोखे से डेढ़ हेक्टेयर भूमि कब्जे में ले ली और उसका भुगतान भी नहीं दिया। इसके बाद जब हमने रुपये की मांग की तो मेरे भाई को नौकरी से हटाने और झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। पूर्व विधायक के प्रभाव के चलते पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की थी।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने बताया कि जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पूर्व MLA जोगिंदर अवाना की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब अवाना के खिलाफ इस तरह का मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले भी अतर सिंह गुर्जर नाम के शख्स ने उनके खिलाफ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी।