राजस्थान में नागौर और अजमेर जिले के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे मंत्रालय ने हाल ही मेड़ता रास और मेड़ता पुष्कर की रेलवे लाईनों को मंजूरी दे दी है। अब इन दोनों क्षेत्रों का पूरे देश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ सकेंगे और यहां का औद्योगिक विकास भी तेजी से हो सकेगा। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी बात की थी।
फरवरी 2024 में रेलवे मंत्रालय ने दी थी अनुमति
काफी लंबे समय से इन क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़े जाने की मांग हो रही थी। इसी वर्ष फरवरी में सरकार ने मेड़ता पुष्कर और मेड़ता रास रेलवे लाईनों को मंजूरी दे थी। हाल ही इसके लिए औपचारिक पत्र देते हुए इन पर आधिकारिक स्वीकृति भी दे दी है। जल्द ही इन पर काम भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan LPG Cylinders: राजस्थान में राशन की दुकान पर मिलेगा गैस सिलेंडर, पांच जिलों से होगी शुरुआत
नागौर, अजमेर और पाली को जोड़ेगी नई रेलवे लाइन
रेलवे मंत्रालय द्वारा पास किए गए प्रस्ताव की कुल लागत 1680.64 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें मेड़ता को पुष्कर से जोड़ने के लिए कुल 133.037 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत नौ नए रेलवे स्टेशन (मेड़ता सिटी (कात्यासनी), भैंसड़ा कलां, रियां बड़ी, कोड, नांद, धनेरिया, जसनगर, भूम्बलिया और रास) भी बनाए जाएंगे। इस ट्रैक के निर्माण से राज्य में औद्योगिक विकास को तेजी मिलेगी और यहां रहने वाले लोगों को भी देश के दूसरे हिस्सों में आवागमन की सुविधा मिलेगी।
राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।