राजस्थान में नागौर और अजमेर जिले के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे मंत्रालय ने हाल ही मेड़ता रास और मेड़ता पुष्कर की रेलवे लाईनों को मंजूरी दे दी है। अब इन दोनों क्षेत्रों का पूरे देश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ सकेंगे और यहां का औद्योगिक विकास भी तेजी से हो सकेगा। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी बात की थी।
काफी लंबे समय से इन क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़े जाने की मांग हो रही थी। इसी वर्ष फरवरी में सरकार ने मेड़ता पुष्कर और मेड़ता रास रेलवे लाईनों को मंजूरी दे थी। हाल ही इसके लिए औपचारिक पत्र देते हुए इन पर आधिकारिक स्वीकृति भी दे दी है। जल्द ही इन पर काम भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan LPG Cylinders: राजस्थान में राशन की दुकान पर मिलेगा गैस सिलेंडर, पांच जिलों से होगी शुरुआत
रेलवे मंत्रालय द्वारा पास किए गए प्रस्ताव की कुल लागत 1680.64 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें मेड़ता को पुष्कर से जोड़ने के लिए कुल 133.037 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत नौ नए रेलवे स्टेशन (मेड़ता सिटी (कात्यासनी), भैंसड़ा कलां, रियां बड़ी, कोड, नांद, धनेरिया, जसनगर, भूम्बलिया और रास) भी बनाए जाएंगे। इस ट्रैक के निर्माण से राज्य में औद्योगिक विकास को तेजी मिलेगी और यहां रहने वाले लोगों को भी देश के दूसरे हिस्सों में आवागमन की सुविधा मिलेगी।
राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…