Rajasthan Government Scheme: जो लोग राजस्थान में घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए राहत की खबर है। क्योंकि पर्यटकों की संख्या में कमी होने और हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आने की वजह से कई एयरलाइंस द्वारा किराये की दरों में कटौती की गई है। ऐसे में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है।
दरअसल ट्रेनों में लंबी कतार की वजह से यात्रियों की कंफर्म टिकट नहीं बन पाती है। इसी वजह से अधिकतर यात्रियों के बेवजह अधिक किराया देकर हवाई सफर करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं क्योंकि आप अपनी पॉकेट का थोड़ा बजट बढ़ा लेंगे तो आपका हवाई सफर आसानी से कम बजट में हो सकता है। इसके लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार आपके लिए राहत प्रदान कर रही है। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन दिनों हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या कम है, क्योंकि प्रदेश में पर्यटन सीजन मार्च तक रहता है। इसी वजह से हवाई यात्रा करने वाले लोगों में कमी आई है। अब भजनलाल सरकार के कहने पर एयरलाइंस ने कई शहरों में हवाई किराए में कटौती की है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
गौरतलब है कि फरवरी में जहां रोजाना अराइवल और डिपार्चर में करीब 16960 यात्रि रहते थे वे मार्च तक आते आते घटकर 16500 रह गए हैं। लेकिन अब रोजाना औसतन 14500-14750 तक यात्रीभार है। फरवरी में जयपुर से कुल 4.75 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था। जबकि अभि तक मार्च महीने के आकंडें जारी नहीं किए गए हैं। रिपोर्टस् की मानें तो लोकसभा चुनाव भी कहीं ना कहीं एक तरीके से मुख्य वजह बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Ayushman Card को करवाना होगा CGHS से लिंक, वरना नहीं करवा पाएंगे फ्री इलाज
अब जयपुर से मुंबई तक का हवाई किराया 4245 लिया जाएगा। इसी तरह जयपुर से हर शहर किराए में भी कटोती की जा रही है। जयपुर से पुणे तक का किराया 4489 है। आपको ये भी जानकारी देंदें कि जयपुर से पुणे के लिए जयपुर से रोजाना 3 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इसी तरीके से जयपुर से अहमदाबाद के लिए भी रोजाना 4 फ्लाइट और किराया 4022 रुपए है। जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना 6 फ्लाइट और किराया 2321 रुपए। जयपुर से उदयपुर के लिए रोजाना 2 फ्लाइट और 3768 रुपए किराया है। जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 11 फ्लाइट संचालित होती हैं। जयपुर से जोधपुर के लिए । फ्लाइट, किराया 3435 रुपए है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…