चुनावी समय को देखते हुए सीएम गहलोत ने अपनी सारी योजनाओं को फिर से खंगालना शुरू कर दिया। जनता को खुश करने के लिए सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिन योजनाओं की बजट में घोषणा की जाती है वो सब चुनाव के समय याद आती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के भरण-पोषण के लिए बजट 2023-24 में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की घोषणा की थी।
भीलवाड़ा भट्टीकांड में 4 बदमाश गिरफ्तार, घरों पर चला बुलडोजर
इस योजना को धरातल पर लाने की तैयारी की जा चुकी है। राजस्थान सरकार 15 अगस्त से फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट स्कीम शुरू करने जा रही है। इस योजना में 1.06 करोड़ परिवारों को हर महीने फ्री फूड पैकेट मिलेंगे। यानि प्रदेश के करीब 5 करोड़ लोगो को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
पैकेट में ये होंगे सामान
इस फूड पैकेट में 1किग्रा. चने की दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर मिलेगा। इनके अलावा इसमें 1 लीटर सोयाबीन तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 1-12 किलो चीनी और नमक भी मिलेगा। नियम के अनुसार इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका नाम राशन कार्ड धारक है।
इसके अलावा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन डाटा सिम सहित वितरित किए जायेंगे। इसके लिए 10 अगस्त से प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे।