जयपुर। Rajasthan Govt Cabinet Meeting : राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपना पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इसके साथ ही अब बजट की क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भजनलाल सरकार बजट घोषणाओं को घरातल पर लाने की कवायद में जुटी हुई है जिसके चलते 3 अगस्त को कैबिनेट की चौथी बैठक (Bhajanlal Govt Cabinet Meeting) प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है।
इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट (Rajasthan Rising Investment Summit) और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक तो शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। हालांकि, मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट, इसकी तैयारियों की समीक्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में अगले 14 दिन तक जारी रहेगी बारिश, पढ़ें मौसम का ये लेटेस्ट अपडेट
इसके साथ ही भारी बारिश के कारण प्रदेश उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए मंत्रियों को फील्ड में जाने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा भी बैठक में कई नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) ने बीती 2 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उनकी सरकार बनने के बाद यह चौथी कैबिनेट की बैठक होगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…