जयपुर। Rajasthan Govt Cabinet Meeting : राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपना पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इसके साथ ही अब बजट की क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भजनलाल सरकार बजट घोषणाओं को घरातल पर लाने की कवायद में जुटी हुई है जिसके चलते 3 अगस्त को कैबिनेट की चौथी बैठक (Bhajanlal Govt Cabinet Meeting) प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है।
इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट (Rajasthan Rising Investment Summit) और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विभागों के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक तो शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। हालांकि, मंत्रिमंडल और मंत्री परिषद को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट, इसकी तैयारियों की समीक्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में अगले 14 दिन तक जारी रहेगी बारिश, पढ़ें मौसम का ये लेटेस्ट अपडेट
इसके साथ ही भारी बारिश के कारण प्रदेश उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए मंत्रियों को फील्ड में जाने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा भी बैठक में कई नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) ने बीती 2 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उनकी सरकार बनने के बाद यह चौथी कैबिनेट की बैठक होगी।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…