जयपुर। सरकार अफसर व कर्मचारी अब कचौड़ी, समोसा और जलेबी खाने के लिए तरस जाएंगे क्योंकि उन्हें अब ये सब नहीं मिलेगा। दरअसल, सरकारी बैठकों में अक्सर कचौड़ी, समोसा और जलेबी खाने के लिए दी जाती है। लेकिन अब राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) ने इनको बैन कर दिया है। यह कदम सरकारी कर्मचारियों की सेहत को देखते हुए उठाया गया है। राजस्थान द्वारा एक पत्र जारी करते हुए यह आदेश जारी करके सरकारी बैठकों में मिलने वाले स्नैक्स का मेन्यू बदल दिया गया है।
सरकारी बैठकों में मिलेगा ऐसा नाश्ता
राजस्थान के कार्मिक विभाग ने यह पत्र जारी किया है जिसके अनुसार अब सरकारी बैठकों में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को नए मेन्यू के हिसाब से नाश्ता दिया जाएगा। इन बैठकों में अब कचोरी, समोसा, और जलेबी नहीं मिलेंगे बल्कि रोस्टेड आइटम्स खाने को दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस महिला नेत्री के साथ हुई अश्लील घटना, आप भी हो जाएं सावधान
तंदुरूस्त रहेगी कर्मचारियों की सेहत
राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) का मानना है कि तली-भुनी और फ्राईड चीजों की वजह से सरकारी कर्मचारियों की सेहत खराब हो जाती है जिस वह से नाश्ते के मेन्यू में बदलाव किया गया है। अब बैठकों में रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और मल्टीग्रेन बिस्किट्स खाने को दिए जाएंगे। कार्मिक विभाग के मुताबिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ये मेन्यू बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Sahu Chaiwala : जयपुर की साहूजी चाय के दीवाने हुए मोदी-मैक्रों, जानिए ऐसा क्या है खास
प्लास्टि की बोतल में नहीं मिलेगा पानी
इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान सरकार ने पीने के पानी को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसके मुताबिक अब प्लास्टिक बोतल में पीने के लिए पानी नहीं दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को कांच के गिलास और बोतल में पीने का पानी दिया जाएगा।