बांदीकुई। बांदीकुई जिला बनाओं सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का शिष्ट मंडल बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। जहां शिष्ट मंडल ने बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बांदीकुई को जिला बनाने की भेजी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया जाऐगा। तथा नए जिले बनाने के दौरान बांदीकुई को प्राथमिकता पर लिया जाऐगा। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद बुधवार की शाम को कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं क्षेत्रीय विधायक गजराज खटाणा ने राजकीय अस्पताल में भर्ती 23 दिन से आमरण अनशन पर बैठे सुरेश आसीवाल को ज्यूस पिलाकर अनशन तुडवाया।
बांदीकुई को जिला बनाने की मांग
बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्विकालीन धरना, क्रमिक अनशन एवं राजकीय चिकित्सालय में सुरेश आसीवाल गत 23 दिन से आमरण अनशन पर था। बुधवार को सर्व समाज संघर्ष समिति का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा व विधायक जीआर खटाणा के नेतृत्व मे सीएमआर में मुख्यमंत्री से मिला। तथा बांदीकुई को जिला बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिला बनाने जाने पर बांदीकुई को प्राथमिकता से लिया जाऐगा। प्रतिनिधि मंडल के बांदीकुई लौटने के बाद धरना स्थल पर आमरण अनशनकारी सुरेश आसीवाल का मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं विधायक गजराज खटाना सहित समिति के लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मंत्र, विधायक ने तुड़वाया अनशन
मंत्री तथा विधायक ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुडवाया। इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं विधायक खटाना ने अनशकारी विनेश वर्मा एवं सुरेश आसीवाल सहित समिति के लोगो का हौंसला बढाया। इस दौरान एसडीएम नीरज मीणा, तहसीलदार रामसिंह गुर्जर,समिति संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल,पार्षद गिर्राज शर्मा,विनेश वर्मा,रमाकांत शर्मा, बाबूलाल भांडेडा, बबलू तिवाडी,पूर्व पार्षद मुकेश माल, प्रधान प्रतिनिधि महादेव खूटला,जसवंत सिंह चौहान,भगवानसिंह नरुका, गोपाल सिंह कल्याणवत, गोकुल अवस्थी, नगर पालिकाध्यक्ष इन्द्रा बैरवा, एडवोकेट महेन्द्र सिंह तंवर, एडवोकेट अशोक पोसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। अंत में समिति संयोजक श्याम सुंदर अग्रवाल ने अनशन, धरना आदि समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि आंदोलन रोका है। लेकिन हमारी मांग पुरजोर रहेगी।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…