स्थानीय

घर में AC है तो 50 पौधे लगाने होंगे, बाइक और कार मालिकों को भी दिया सरकार ने टारगेट

जयपुर। Rajasthan Govt Plantation Programme : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेशभर में पौधरोपण का जबरदस्त अभियान चलाया है जिसके तहत अब किसी के घर में AC है तो उसें 50 पौधे लगाने होंगे। सरकार द्वारा यह अभियान 7 अगस्त को हरियाली तीज के मौके पर चलाया जा रहा है जिसके तहत अब बाइक मालिक को 5 पौधे, कार मालिक को 10 पौधे और ट्रक-बस मालिक को 20 पौधे लगाने होंगे। इसको लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने ऐलान किया है।

शिक्षामंत्री का ऐलान, हराभरा हो राजस्थान

राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान संस्थान के सभागार में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल की गर्मियों के सीजन में राजस्थान के कुछ शहर दुनिया में सबसे अधिक गर्म थे। ऐसे में यह बढ़ती गर्मी रोकने और आम जनता की जान बचाने के लिए हरियाली तीज के अवसर पर सघन पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान में शासन और प्रशासन जनता के साथ मिलकर राजस्थान को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए कार्य करेगा।

स्कूलों में पौधरोपण के लिए बजट जारी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में हरियाली तीज के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 37 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट शिक्षा विभाग के लिए जारी किया है जिसमें प्राइमरी स्कूल को 15,000, मिडिल स्कूल को 35,000 और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 55,000 रुपए दिए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि स्कूलों में पौधरोपण के दौरान अध्यापकों को किसी तरह के साधन संसाधन की कमी ना रहे। इसी के तहत अब टीचर्स के साथ ही स्टूडेंट्स को पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक स्टूडेंट को उनके परिवार में जितने सदस्य हैं, उतने पौधे लगाने हैं। ग्रेड थर्ड टीचर्स को कम से कम 5 पौधे, ग्रेड सेकेंड टीचर्स को कम से कम 10 पौधे और ग्रेड फर्स्ट टीचर को कम से कम 15 पौधे लगाना अनिवार्य है। इतना ही नहीं बल्कि इन पौधों की फोटो जियो टैगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद इन सभी पौधों की ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का महिलाओं को गिफ्ट, रक्षाबंधन पर फ्री कर सकेंगी बसों में यात्रा

वाहन चालकों से लेकर फैक्ट्री मालिकों तक को लगाने होंगे पौधे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पौधरोपण अभियान से विभिन्न वर्गों को जोड़ने के साथ ही पौधरोपण का लक्ष्य भी दिया गया है जिसके तहत बाइक मालिक को 5 पौधे, कार मालिक को 10 पौधे, ट्रैक्टर मालिक को 15 पौधे, ट्रक और बस मालिक को 20 पौधे लगाने हैं। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी को 5 पौधे, वन अधिकार योजना के लाभार्थी को 5 पौधे, राशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 10 पौधे, जिनके घर में एयर कंडीशनर लगा है उस परिवार को 50 पौधे के साथ ही किसानों को खातेदारी की जमीन में पौधे लगाने का टारगेट दिया जा रहा है। इनके अलावा पेट्रोल पंप मालिक और गैस एजेंसी मालिकों को 300 पौधे लगाने हैं।

मनरेगा मजदूर करेगा 200 पौधों की देखभाल

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा कि पौधरोपण के बाद पौधों की देखभाल की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई हे। ग्रामीण स्तर पर 200 पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मनरेगा कर्मचारियों को दी जा रही है। वो लोग पौधों की देखभाल के साथ ही उन्हें पानी पिलाने का काम भी करेंगे। शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा पौधों की देखभाल और उन्हें पानी पिलाने का काम किया जाएगा। 7 अगस्त से इसके लिए कंट्रोल रूम भी शुरू हो रहा है। इसके लिए जारी नंबर 7737205373 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर पौधों को पानी पिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कर सकता है।

सघन पौधरोपण पर फोकस

दिलावर ने कि सघन पौधरोपण सभी सरकारी कार्यालय, खेल मैदान, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, चारागाह भूमि, सरकारी भूमि, निजी खातेदारी भूमि, सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों करें। इतना ही नहीं बल्कि आम जनता भी पौधे खरीद कर वहां पौधरोपण कर सकती है। जो लोग पौधे खरीद नहीं सकते वो स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

1 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

5 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago