Rajasthan Govt Vacancy 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव भी खत्म हो गए है और अब भजनलाल सरकार अपने कामकाज को लेकर एक्टिव हो गई है। पिछले दो महीने से आचार संहिता के कारण सरकार चुनावों में व्यस्त थी लेकिन अब वह अपने काम को लेकर तैयारी में लगी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है और शनिवार को छुट्टी वाले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। सीएम के दिल्ली से जयपुर पहुंचते ही बैठक बुलाई गई है और अचानक बुलाई गई इस बैठक से सभी हैरान हो गए।
भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने का प्रयास
इस बैठक में भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़ी बात हो सकती है और जिसके बाद कोई बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है। दिल्ली से लौटते ही सीएम की इस बैठक को यूपी के उस फैसले से जोड़ते हुए भी देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने अधिकारियों को तुरंत भर्ती-बहाली की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। अगर इस बात में सच्चाई है तो राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
Crime News: पति के अंतिम संस्कार के दिन रखी आलीशान पार्टी, 500 लोगों को बांटे तोहफे
नई भर्ती का इंतजार
भजनलाल सरकार को 6 महीने पूरे होने वाले है और सभी को नई भर्ती का इंतजार है। इसके साथ ही जो भर्ती प्रकिया अटकी हुई है उसको पूरा करवाने के लिए भी सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है। इस बार सरकार लाखों पदों पर भर्ती निकाल सकती है जिसमें सभी विभागों के पद शामिल होंगे। शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत बड़ा ऐलान कर सकती है क्योंकि इस विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली है।
चुनावों में लगा बड़ा झटका
राजस्थान और यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और इसके कारण बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहमुत लाने में असफल रही है। इस परिणाम के बाद राजस्थान में बड़ा बदलाव होने की बात कही जा रही है लेकिन सरकार अब जनता से जुड़े काम और रोजगार को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है।
Khatushyam News: बाबा श्याम के दरबार में भिखारियों का तांडव, जमकर चले लाठी-डंडे
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।