Rajasthan Health Department: देशभर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के बाद राजस्थान में भजनलाल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बार सरकारी हॉस्पिटलों की स्वच्छता रैंकिग जारी की है। (Rajasthan Health Department) राजस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले महीने कलेक्टर और एडीएम दूसरे अधिकारियों ने औचक निरिक्षण किया था। इस दौरान सफाई व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया था और इस रिपोर्ट के आधार प्रदेश के सबसे टाॅप 10 अस्पताल का नाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024-25: पेट्रोल-डीजल पर जोर का झटका! नहीं हुई भजनलाल जी की कृपा
जारी की गई सूची में सफाई के मामले में पाली जिले के देसूरी, जयपुर की कोटखावदा और झुंझुनूं के जाखल की सीएचसी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। (Rajasthan Health Department) लेकिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले के अस्पतालों का हाल सबसे बूरा है। जोधपुर के मंडोर ब्लॉक की डांगियावास पीएचसी सफाई के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुई है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (Rajasthan Health Department) में जाकर सफाई व्यवस्थाओं की जांच करी थी। इस दौरान गंदगी दिखने पर मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा नाराजगी जताई थी और इसके बाद सरकार ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों में औचक निरीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए थे।
1700 हॉस्पिटलों का किया था निरीक्षण
सरकार के निर्देश के बाद मेडिकल ऑफिसरों ने प्रदेश के 1700 से ज्यादा हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024-25: दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता को जमकर धोया! फिर जो हुआ ..
टॉप 5 हॉस्पिटल
1 देसूरी पाली, सीएचसी घाणेराव
2 कोटखावदा जयपुरद् सीएचसी कोटखावदा
3 नवलगढ़, झुंझुनूं, सीएचसी जाखल
4 आहोर, जालोरद्, सीएचसी आहोर
5 जसवंतपुरा, जालोर, पीएचसी थूर
5 खराब सरकारी अस्पताल
1 मंडोर: जोधपुर, पीएचसी डांगियावास
2 पीपाड़ सिटी: जोधपुर, पीएचसी जालूपुरा
3 डीग: पीएचसी गढ़ी मेवात
4 सागवाड़ा: डूंगरपुरद्, पीएचसी जेठाना
5 शेरगढ़: जोधपुरद, पीएचसी चतुरपुरा 11