राजस्थान में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। जिससे अब आम जनता को आराम मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया जा रहा था कि शनिवार से यहां बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। जो सही साबित हो रहा है।
राजस्थान के पूर्वी जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे कई जिलों में जल भराव की स्थिति फिर से बनने लगी है। राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, करौली, कोटा, उदयपुर संभाग में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। यहां कई जिलों में तो सुबह से ही बारिश का दौर शुरू भी हो गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अचानक बारिश का दौर प्रदेश में उत्त-पूर्वी मध्यप्रदेश में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण बन रहा है। जिससे वहां तो तेज बारिश हो ही रही है राजस्थान में भी इसका दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुमान की मानें तो अगले 24 से 36 घंटों तक राजस्थान के कई इलाकों में कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटे की स्थिति देखें तो राज्य में कई जगह अच्छी बारिश शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार करौली के श्री महावीर जी में 65 एमएम, भरतपुर में कई जगह जैसे वैर में 43 एमएम, बयाना में 44 एमएम, रूपवास में 37 एमएम के करीब बारिश हुई है। वहीं अलवर, जयपुर, दौसा, झालावाड़ में भी कई जगह बारिश हो रही है। जिससे कई निचले इलाकों में फिर से जल भराव की स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।