Rajasthan Housing Board New Scheme: राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। हर व्यक्ति के सपनों का घर उसे बनाकर देने में राजस्थान आवासन मंडल का जवाब नहीं है। जी हां, राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड ने प्रदेश में विकास का नया आयाम स्थापित किया है। मंडल की परियोजनाएं ना केवल प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं बल्कि प्रदेश के हजारों परिवारों के सपनों के घरौंदे के ख्बाव को हकीकत बना रही है। नगरीय विकास एवं आवासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सहित अन्य जिलों में आवासन मंडल के विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यहां हम आपको हाउसिंग बोर्ड की उन (Rajasthan Housing Board New Scheme) नई योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल, जानें अपने शहर का भाव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए UDH मंत्री खर्रा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल (RHB) जयपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों के नागरिकों के लिए नई फ्लैट स्कीम्स और आवासीय परियोजनाओं पर लगातार काम कर रहा है। मंत्री जी ने कहा कि पीएम मोदी के बताए रस्ते पर चलकर ही भारत दुनिया में फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है। राजस्थान आवासन मंडल (RHB) की प्राथमिकता आमजन को गुणवत्तापूर्ण घर उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। मानसरोवर के सिटी पार्क का बॉटनिकल गार्डन इसकी जीती जागती मिसाल है।
मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिली इच्छा है कि छोटे शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को भी शानदार घर मिले, जिसे हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा हैं। प्रताप नगर सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कर जरूरतमंदों को जल्द ही आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान आयोजन की अध्यक्षता करते हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि आवासन मंडल द्वारा बेहतरीन कार्य किए गए हैं। राज्य के विकास में मंडल अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा रहा है।
यह भी पढ़ें:Bhajanlal Cabinet Meeting: भजनलाल कैबिनेट में आचार संहिता से पहले होगा पेट्रोल-डीजल पर बड़ा फैसला
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…